रेक्टल कैंसर के मरीजों को कीमोथेरेपी, रेडिएशन और कई तरह की सर्जरी से गुजरना पड़ता है. इसकी वजह से उन्हें कई आंत, मूत्र और यौन रोग हो जाते हैं. एक ट्रायल में पाया गया है कि कैंसर के इन मरीजों को अब इन प्रक्रियाओं से नहीं गुजरना होगा. Dostarlimab नाम की दवा ने इनका ट्यूमर पूरी तरह खत्म कर दिया है.