भारत में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) लागू हो चुका है. इसके तहत 3 पड़ोसी मुस्लिम देश यानी पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश की माइनोरिटी के लिए भारत की नागरिकता के रास्ते आसान हो गए. लेकिन, दुनिया में नागरिकता के क्या नियम हैं? दरअसल, नागरिकता के तीन सिंपल रूल हैं.