उत्तर प्रदेश की झांकी में बुंदेलखंड की समृद्ध विरासत और कला को दर्शाया गया है. इसमें बुंदेलखंड की वैभव गाथा, हस्तशिल्प और सांस्कृतिक पहचान को बखूबी प्रस्तुत किया गया है. सुरक्षा के भी पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं. गृह मंत्री अमित शाह नक्सल मुक्त भारत के लक्ष्य के तहत आगामी वर्ष की झांकी से इस विषय को शामिल करने की योजना बना रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके अतिथि इस झांकी का अवलोकन कर बुंदेलखंड की संस्कृति की सराहना कर रहे हैं. यह झांकी प्रदेश और देश की सांस्कृतिक धरोहर को उजागर करती है.