उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले से फर्जी डॉक्टर का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी अभिनव सिंह को गिरफ्तार किया, जो पिछले तीन साल से मेडिकल कॉलेज में हृदय रोग विशेषज्ञ के रूप में कार्यरत था. असल में वह डॉक्टर नहीं, बल्कि इंजीनियर है. उसने अपने अमेरिका में रह रहे जीजा डॉ. राजीव गुप्ता की पहचान और डिग्रियों का इस्तेमाल कर फर्जी दस्तावेज तैयार करवाए थे.