दो साल पहले टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 11' में आए थे. इनकी डांसिंग के साथ फेशियल एक्स्प्रेशन्स की बोनी कपूर ने काफी तारीफ की थी. साथ ही बोनी कपूर ने ये भी कहा था कि एक्टर का करियर काफी ब्राइट है और वो आगे फ्यूचर में उन्हें फिल्मों में काम देने के लिए कंसीडर करूंगा. अब हाल ही में शोएब ने इंस्टाग्राम पर सवाल-जवाब राउंड किया.