कर्नाटक के कृष्णगिरि जिले के अंजनत्ती गांव से लापता हुए 13 साल के रोहित का शव शनिवार को ओगनेकल रोड स्थित एक घने जंगल में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. यह मामला बुधवार रात तब शुरू हुआ जब रोहित के परिजनों ने बताया कि उसे अज्ञात लोगों द्वारा अगवा कर लिया गया. परिजनों के अनुसार, बुधवार रात रोहित अचानक लापता हो गया था.