उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सरयू नदी में श्रद्धालुओं से भरी डेंगी नाव पलट गई. नाव में लगभग एक दर्जन लोग सवार थे. नाव पलटते ही चीख पुकार मच गई. स्थानीय लोगों की मदद से सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित तरीके से बाहर निकाल लिया गया. यह हादसा बरहज थाना क्षेत्र के घाट पर हुआ, जहां श्रद्धालु स्नान, दान और पूजा अर्चना के लिए आए थे.