महाराष्ट्र के नगर निगम चुनाव के रुझान और परिणामों पर यह रिपोर्ट विस्तृत जानकारी देती है. मुंबई, जो भारत का सबसे संपन्न म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन है, में बीजेपी प्लस गठबंधन प्रमुखता से आगे है. ठाकरे बंधुओं और कांग्रेस पार्टी के भी कई सीटों पर अच्छी पकड़ देखी जा रही है. नागपुर, पुणे और ठाणे में बीजेपी प्लस का दबदबा है.