बिहार में RJD-कांग्रेस पर बरसे CM योगी, देखें. योगी ने कहा कि बिहार की कहानी जननायक कर्पूरी ठाकुर की छवि से जुड़ी है, जिन्होंने अपनी निष्ठा और समर्पण से राज्य को पहचान दिलाई. लेकिन बाद की सरकारों ने कांग्रेस और RJD के दौर में राज्य के युवाओं को रोजगार से वंचित किया और किसानों की स्थिति खराब कर दी.