कानपुर में दरोगा से चौथी शादी रचाने वाली लुटेरी दुल्हन दिव्यांशी को पुलिस ने भले ही ब्लैकमेलिंग, धोखाधड़ी और रेप के नाम पर फंसाकर करोड़ों रुपये वसूलने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन अदालत से उसे राहत मिल गई है. मंगलवार को पेशी के दौरान कोर्ट ने पुलिस के दिए सबूतों को पर्याप्त न मानते हुए दिव्यांशी की रिमांड अर्जी खारिज कर दी और उसे 1 लाख रुपये के पर्सनल बांड पर रिहा कर दिया.