मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अनोखी बारात निकली, जहां खुली जिप्सी पर खड़ी होकर एक दुल्हन डांस कर रही थी. राजधानी के बैरागढ की रहने वाली इस दुल्हन का नाम भावना है. भावना की ये जिद थी कि वह शादी तभी करेगी जब उसकी बारात दूल्हे की तरह ही भोपाल की सडकों पर निकाली जाए. लेकिन उसके पिता समाज में इस तरह की कोई परंपरा न होने के चलते फिक्रमंद थे. शुरुआती ना-नुकुर के बाद भावना के पिता को उसकी बात माननी ही पडी. इस अनोखी बारात का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.