राजस्थान में बारां जिले के शाहाबाद क्षेत्र के कलोनी गांव में चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने गई टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. बुलडोजर एक्शन होते ही ग्रामीणों ने विरोध किया, जो देखते ही देखते हिंसक हो गया. उग्र भीड़ ने पथराव किया, जिससे कई सरकारी वाहनों के शीशे टूट गए और वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. इस दौरान एक पुलिस जवान को चोट आई, जिसे शाहाबाद अस्पताल में भर्ती कराया गया.