जयपुर में हुई ऑडी कार की तेज रफ्तार दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और चौदह लोग घायल हो गए. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि कार तेज गति से ठेले से टकराती है जहां लोग दाल बाटी खा रहे थे. हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. शराब के नशे में होने की संभावना जताई जा रही है. दुर्घटना स्थल पर मौजूद लोगों में कई ठेले वाले और आम लोग शामिल थे.