कोलार जिले के मुलबागिलु शहर में एक महिला को दिनदहाड़े चेन स्नैचिंग का शिकार बनाने की कोशिश की गई. यह घटना संजप्पा बारंगाय इलाके में उस वक्त हुई जब महिला ने अपनी स्कूटी रोकी थी. तभी बाइक पर सवार दो अज्ञात बदमाश वहां पहुंचे और महिला को धक्का देकर उसकी चेन छीनने की कोशिश की. महिला ने जोर से शोर मचाया, जिससे आसपास के लोग वहां जुटने लगे.