बिग बॉस 19 में अशनूर कौर के पिता ने फैमिली वीक में एंट्री ली है. पापा को देखकर एक्ट्रेस का इमोशनल साइड शो में दिखा. अशनूर के पिता ने बेटी को बॉडीशेम करने वाले कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाई. तान्या ने हाथ जोड़कर अशनूर के पिता से माफी मांगी. एक वीडियो सामने आया है जिसमें अशनूर की उनके पिता संग बॉडी वेट इश्यूज को लेकर बात हो रही है. यहां एक्ट्रेस रोती दिखीं.