केंद्र में कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने संसद में विपक्ष के स्तिथि पर गालिब का एक शेर पेश किया. उन्होनें इस शेर का जिक्र करते हुए कहा कि 'मैं काम तो बहुत करता हूं, लेकिन मुझे सफलता नही मिलती, इसका गालिब ने जवाब दिया कि उम्र भर इस भूल में जीते रहे धूल चेहरे पर थी और हम आयना पोछते रहें.'