अलवर के गोविंदगढ़ में बीए सेकंड ईयर छात्र वकार की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह वारदात उन्तीस अक्टूबर की रात मेले में मोमोज की दुकान पर हुए झगड़े के दौरान हुई थी. दरअसल, वकार अपने दोस्तों के साथ मेले में गया था, जहां तालीम का छैल बिहारी से विवाद हो गया. बीच-बचाव में उतरे वकार पर छैल बिहारी ने बर्फ तोड़ने वाला छुरा घोंप दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.