चुनाव आयोग को चुनाव प्रक्रिया में स्पष्ट सुधार करना आवश्यक है. चुनाव के दौरान कई अनियमितताएं सामने आई हैं जैसे चंडीगढ़ में कैमरे के सामने हुई चोरी, वोटरों को बंदूक दिखाकर वोटिंग से रोकना, उपचुनाव में अधिकारियों का सलेक्शन और जीत के बाद सर्टिफिकेट में बदलाव. कई बार एफिडेविट जमा करने पर भी झूठे दावे किए जाते हैं जबकि जमा करने के रसीद मौजूद होती हैं.