आकांक्षा पुरी का कहना है कि आजकल लड़कों में वो हिम्मत नहीं रही कि लड़कियों को अप्रोच कर सकें. आकांक्षा 36 साल की हो चुकी हैं लेकिन अभी तक सिंगल हैं. एक बातचीत में आकांक्षा ने कहा कि उन्होंने एग्ज फ्रीज करा लिए हैं और शादी की कोई जल्दी नहीं है.