अब तक की उपलब्ध जानकारी के अनुसार मुंबई से बारामती जा रही जेट फ्लाइट ने गो-अराउंड मैन्यूवर किया और रडार से दो बार गायब हुई. पहली बार कुछ मिनटों के लिए रडार पर वापस आई, लेकिन दूसरी बार स्थायी रूप से गायब हो गई. जांच के मुख्य तीन पहलू हैं - मौसम और विजिबिलिटी, तकनीकी खराबी, और मानवीय त्रुटि. पायलट ने बारामती हवाई पट्टी से लगभग बीस किलोमीटर दूर लैंडिंग अटेम्प्ट किया था.