हीरामंडी से तारीफें बटोरने वाली अदिति राव हैदरी का एक बातचीत के दौरान दर्द छलका है. इंटरव्यू में अदिति ने खुलासा किया कि उनके करियर को हीरामंडी से माइलेज नहीं मिली. अदिति ने उम्मीद जताई कि हीरामंडी हीरामंडी की सफलता के बाद वुमन सेंट्रिक शोज को भी बड़ा बजट और अहमियत मिलेगी.