महाराष्ट्र के बदलापुर में बच्चियों के साथ हुए यौन उत्पीड़न के मामले में विरोध करने वाले 300 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. ठाणे पुलिस ने इस मामले में 40 को अरेस्ट भी कर लिया है. बता दें कि बदलापुर में दो बच्चियों के साथ यौन उत्पीड़न के मामले में प्रदर्शन करने वाले कई घंटे तक रेलवे ट्रैक पर बैठे रहे, जिससे मुंबई-पुणे रेलवे सेवाएं ठप हो गईं थीं.