कौशांबी जिले में प्रशासन ने पराली जलाने वाले किसानों पर बड़ी कार्रवाई की है. सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बावजूद जिले की तीनों तहसीलों- मंझनपुर, सिराथू और चायल में पराली जलाने के मामले सामने आए. प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए तेरह किसानों पर कुल बावन हजार पांच सौ रुपये का जुर्माना लगाया है. उप कृषि निदेशक सत्येंद्र तिवारी ने बताया कि किसानों को कई बार जागरूक किया गया था कि पराली जलाने से वायु प्रदूषण बढ़ता है और जीव-जंतुओं को भी नुकसान होता है.