दिल्ली में हुए श्रद्धा मर्डर केस में रोज नए खुलासे हो रहे हैं. हत्या का आरोप उसके लिव-इन पार्टनर आफताब अमीन पूनावाला पर है, जिसने माना कि कत्ल के बाद उसने बॉडी के ढेरों टुकड़े किए और रोज कुछ कुछ टुकड़ा जंगल में फेंकता रहा. कोल्ड-ब्लडेड मर्डर. न्यूरोसाइंस के मुताबिक बर्बर हत्या करने वालों का दिमाग नॉर्मल इंसानों से अलग होता है.