जम्मू कश्मीर के सोनमर्ग में फिसलन भरी सड़क की वजह से एक बार फिर अनियंत्रित होकर कार दुर्घटना हुई है। इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें कार चालक का वाहन पर नियन्त्रण खोते हुए दिखाया गया है। कार सड़क से फिसल कर दुर्घटना में तब्दील हो जाती है। हादसे में कुल तीन लोग घायल हुए हैं जिन्हें स्थानीय लोगों और प्रशासन की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। घटना की त्वरित प्रतिक्रिया ने घायलों को समय पर इलाज दिलाया।