मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले स्थित दरावरी गांव में एक बंदर की मौत के बाद ग्रामीणों ने मृत्यु भोज आयोजित किया. बंदर का अंतिम संस्कार डीजे-बैंडबाजे के साथ अंतिम यात्रा निकालकर किया गया. ग्यारहवें दिन गांव के पटेल बिरम सिंह सौंधिया ने पांच पंचों के साथ अस्थियां उज्जैन ले जाकर शिप्रा नदी में विधि-विधान से विसर्जित कीं और अपनी दाढ़ी भी बनवाई.