बिहार के छपरा जिले में ठंड से बचने के लिए कमरे में अंगीठी जलाकर सोने से बड़ा हादसा हो गया. भगवान बाजार थाना क्षेत्र के अम्बिका भवानी मोहल्ले में जहरीली गैस रूम में भरने से दम घुट गया, जिससे चार लोगों की मौत हो गई. मृतकों में तीन बच्चे और एक 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला शामिल हैं. घटना में चार अन्य लोगों की हालत सीरियस हो गई, जिन्हें इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.