उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के करारी कोतवाली क्षेत्र के अमुरा गांव में शनिवार सुबह आकाशीय बिजली गिरने से दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि तीन महिलाएं गंभीर रूप से झुलस गईं. हादसा उस समय हुआ जब पांच महिलाएं खेत में धान की रोपाई कर रही थीं. अचानक तेज गर्जना के साथ बिजली गिरी और सोलह वर्षीय संगीता और पैतालीस वर्षीय भगवंती देवी की मौके पर ही मौत हो गई.