तेल अवीव लेकर उड़ान भरने वाली कई प्रमुख एयरलाइनों जैसे केएलएम, एयर फ्रांस, लुफ्थांसा और ब्रिटिश एयरवेज ने सुरक्षा कारणों से अपनी उड़ानें रद्द कर दी हैं. यह कदम बढ़ते तनाव को देखते हुए उठाया गया है, जिसमें केवल ईरान के लिए नहीं बल्कि इजराइल, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात के लिए भी उड़ानों में रद्दीकरण शामिल है.