सुनीता विलियम्स ने अंतरिक्ष में 16वीं बार मनाया न्यू ईयर... अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन ने जारी की तस्वीरें

विलियम्स जून 2024 से बोइंग के स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान पर हैं. उन्हें इस मिशन का ISS कमांडर नियुक्त किया गया था. ये मिशन एक 8 दिन का था, लेकिन विलियम्स अपनी टीम के साथ अभी भी अंतरिक्ष में ही फंसी हुई हैं. एक्सपीडिशन 72 क्रू नए साल में प्रवेश करते हुए 16 सूर्योदय और सूर्यास्त देखेगा.

Advertisement
सुनीता विलियम्स 16वीं बार अंतरिक्ष में न्यू ईयर मना रही हैं सुनीता विलियम्स 16वीं बार अंतरिक्ष में न्यू ईयर मना रही हैं

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:50 AM IST

2024 के खत्म होने के साथ ही भारतीय-अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके साथियों ने अंतरर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर सवार क्रू के सदस्य नए साल का जश्न मनाया. एक्सपीडिशन 72 क्रू पृथ्वी की परिक्रमा करते हुए 16 सूर्योदय और सूर्यास्त देखेगा, क्योंकि वे लगभग 400 किलोमीटर की ऊंचाई पर 2025 में प्रवेश करेगा.

बता दें कि विलियम्स जून 2024 से बोइंग के स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान पर हैं. उन्हें इस मिशन का ISS कमांडर नियुक्त किया गया था. ये मिशन एक 8 दिन का था, लेकिन विलियम्स अपनी टीम के साथ अभी भी अंतरिक्ष में ही फंसी हुई हैं.

Advertisement

एक्सपीडिशन 72 क्रू नए साल में प्रवेश करते हुए 16 सूर्योदय और सूर्यास्त देखेगा. 

तकनीकी चुनौतियों ने टीम के प्रवास को काफी बढ़ा दिया है, और अब उनके मार्च 2025 तक अंतरिक्ष में रहने की उम्मीद है. ऐसे में विलियम्स और उनकी टीम नए साल का दुर्लभ अनुभव करेगी क्योंकि ISS लगभग हर 90 मिनट में ग्रह की परिक्रमा करता है.

चालक दल विभिन्न गतिविधियों के साथ नए साल का जश्न मनाएगा, जिसमें पृथ्वी से भेजी गई ताज़ी सामग्री से तैयार विशेष भोजन शामिल है. वे वीडियो कॉल के माध्यम से परिवार और दोस्तों से भी जुड़ेंगे.

विलियम्स ने पहले भी इस तरह के एक अनोखे अनुभव का हिस्सा बनने पर अपनी खुशी व्यक्त की है, उन्होंने अंतरिक्ष को अपना "खुशहाल स्थान" बताया है.

नए साल का जश्न मनाने के अलावा, विलियम्स और उनके चालक दल ने हाल ही में क्रिसमस के लिए उत्सव की शुभकामनाएं साझा की हैं, जो घर से दूर होने के बावजूद उनकी छुट्टियों की भावना को दर्शाता है.

Advertisement

बता दें कि इन अंतरिक्ष यात्रियों ने विभिन्न छुट्टियों की परंपराओं में भाग लिया है, जिसमें सजावट और विशेष भोजन तैयार करना शामिल है, साथ ही वे आईएसएस पर महत्वपूर्ण वैज्ञानिक अनुसंधान भी कर रहे हैं.

जब वे कई बार नए साल का जश्न मनाने की तैयारी कर रहे हैं, तो विलियम्स और उनके साथी हमें मानव अंतरिक्ष अन्वेषण की उल्लेखनीय उपलब्धियों की याद दिलाते हैं.

उनकी यात्रा न केवल अंतरिक्ष यात्रियों के सामने आने वाली चुनौतियों को उजागर करती है, बल्कि सबसे असाधारण परिस्थितियों में भी मिलने वाले आनंद और सौहार्द को भी रेखांकित करती है. जैसे-जैसे वे 2025 की ओर देख रहे हैं, उनके अनुभव दुनिया भर के लोगों को अंतरिक्ष यात्रा के चमत्कारों के बारे में प्रेरित करते रहेंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement