इतनी ठंड कि बुरी तरह जम गया हिरण का मुंह, इस तरह बची जान...देखिए वीडियो

ठंड से तो आप भी परेशान होंगे, लेकिन अमेरिका और कनाडा में बर्फीले तूफान से प्रभावित हुए लोगों और जानवरों के बारे में सोचें. सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक हिरण को देखकर आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि बर्फीले तूफान ने लोगों और जानवरों का क्या हाल किया है.

Advertisement
बर्फ से हिरण का मुंह जम गया (Photo: Reddit/Twitter) बर्फ से हिरण का मुंह जम गया (Photo: Reddit/Twitter)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:46 PM IST

अमेरिका और कनाडा इस वक्त बर्फीले तूफान से जूझ रहे हैं. भयंकर ठंड की वजह से यहां लाखों लोग प्रभावित हुए हैं. इंसान ही नहीं जानवर भी कुदरत के कहर का शिकार बन रहे हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो में ठंड से बुरी तरह प्रभावित एक हिरण को दिखाया गया है. इस हिरण का मुंह बर्फ से पूरी तरह से जम गया है.

Advertisement

वीडियो में देखा जा सकता है कि बर्फीले तूफान में एक हिरण का मुंह बर्फ से पूरी तरह से जम गयाहै. इतना ही नहीं बर्फ में इस हिरण की आंखें और कान भी ढक गए हैं. अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह हिरण कितनी परेशानी में होगा और क्या झेल रहा होगा. माना जा रहा है कि हिरण अपने सिर की मदद से, बर्फ के नीचे भोजन के लिए खुदाई करने की कोशिश कर रहा होगा और उसका चेहरा बर्फ में जम गया होगा.  

परेशानी में फंसे इस हिरण की जान बचा ली गई (Photo: Reddit/Twitter)

लेकिन इस कहानी में एक ट्विस्ट आया. दो पर्वतारोहियों ने इस हिरण को देखा. हिरण को इतनी बुरी हालत में देखकर उन्होंने इसकी मदद करने का फैसला किया. पहले तो उनसे डरकर हिरण दौड़ने लगा, लेकिन बाद में दोनों लोगों ने हिरण को पकड़ा और इत्मिनान से जमी हुई बर्फ से उसे आजाद किया. नीचे दिए गए वीडियो में इस हिरण की परेशानी को समझा जा सकता है.

Advertisement

 

लोगों ने हिरण की जान बचाने के लिए हाइकर्स को धन्यवाद दिया और उनके प्रयासों की सराहना की. वहीं लोग खराब मौसम को लेकर चिंतित दिखाई दिए, तो बहुत से एनिमल लवर्स इस ठंड में जानवारों के लिए फिक्रमंद नज़र आए. 

जानवर को बचाने वाला यह वीडियो काफी पुराना बताया जा रहा है. ये कहां का है इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है. इसे हाल ही में Reddit पर शेयर किया गया और ये वायरल हो गया.

हालांकि, कई लोगों को हैरानी भी हुई कि हिरण के साथ ऐसा कैसे हुआ होगा. इस बात का जवाब देते हुए एक यूज़र ने जवाब दिया कि ऐसे बर्फीले मौसम में खाना खोजना थोड़ा मुश्किल होता है, जब हिरण गीली बर्फ में भोजन के लिए अपने मुंह से बर्फ खोद रहा होगा, तब उसका चेहरे पर गीली बर्फ तिपक गई होगी. फिर तापमान गिरने और हवा के चलने से फ्लैश फ्रीजिंग हुई होगी. इस वजह से हिरण के चेहरे पर चिपकी हुई बर्फ जम गई होगी. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement