Advertisement

साइंस न्यूज़

तूफान मात्मो का कहर...वियतनाम में ऐतिहासिक बाढ़, दो लाख घर डूबे

आजतक साइंस डेस्क
  • नई दिल्ली,
  • 10 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 1:32 PM IST
  • 1/10

वियतनाम के थाई न्गुएन प्रांत में स्टॉर्म माटमो ने भयानक बाढ़ ला दी है. ये बाढ़ इतनी भयावह है कि इसे ऐतिहासिक कहा जा रहा है. कम से कम चार लोग मारे गए हैं, दो लापता हैं और करीब 2 लाख घर पानी में डूब गए हैं. इस तूफान ने पूरे इलाके को उजाड़ दिया. अधिकारियों के मुताबिक, 45 कम्यून (ग्रामीण इलाके) प्रभावित हुए हैं. Photo: AFP

  • 2/10

5,400 हेक्टेयर से ज्यादा फसलें और मछली पालन नष्ट हो गए. साथ ही, 1 लाख 36 हजार से ज्यादा मुर्गियां और दूसरे पोल्ट्री मर गए. स्टॉर्म माटमो एक शक्तिशाली उष्णकटिबंधीय तूफान था, जो हाल ही में वियतनाम के तट पर टकराया. ये तूफान तेज हवाओं और भारी बारिश लेकर आया. Photo: AFP

  • 3/10

थाई न्गुएन प्रांत, जो वियतनाम का उत्तरी हिस्सा है, सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ. नदियां उफान पर आ गईं और पानी तेजी से बहकर गांवों-शहरों में घुस गया. ये बाढ़ इतनी तेज थी कि लोग घरों से भागने का मौका भी न पा सके. अधिकारियों ने बताया कि तूफान ने प्रांत के 45 कम्यून को चपेट में ले लिया. Photo: AFP

Advertisement
  • 4/10

ये कम्यून छोटे-छोटे ग्रामीण इलाके हैं, जहां ज्यादातर किसान और मजदूर रहते हैं. बाढ़ ने सड़कें, पुल और बिजली के तार भी उजाड़ दिए. रेस्क्यू टीम्स को नावों से लोगों को बचाना पड़ रहा है. बाढ़ की सबसे दुखद बात ये है कि कम से कम चार लोग जान गंवा चुके हैं. ये मौतें डूबने और मलबे गिरने से हुईं. Photo : AFP

  • 5/10

दो लोग अभी भी लापता हैं – संभवतः पानी के तेज बहाव में बह गए. परिवार वाले घंटों इंतजार कर रहे हैं. ये आंकड़े शुरुआती हैं. मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. करीब 2 लाख घर पानी में डूब गए. ये घर ज्यादातर कच्चे या अर्ध-पक्के हैं, जो बाढ़ में आसानी से बह जाते हैं. लाखों लोग बेघर हो गए. Photo: AFP

  • 6/10

स्कूल, बाजार और अस्पताल भी बंद हो गए. लोग ऊंची जगहों पर शरण ले रहे हैं.  बाढ़ ने खेती को भी तबाह कर दिया. 5,400 हेक्टेयर से ज्यादा जमीन पर फसलें बर्बाद हो गईं. चावल, सब्जियां और फल सब पानी में बह गए. मछली पालन के तालाब भी उजड़ गए. Photo: AFP

Advertisement
  • 7/10

थाई न्गुएन एक कृषि इलाका है, जहां किसान साल भर मेहनत करते हैं. अब ये नुकसान लाखों परिवारों को भुखमरी की कगार पर ला सकता है. साथ ही, 1 लाख 36 हजार से ज्यादा मुर्गियां और दूसरे पोल्ट्री मर गए. ये पोल्ट्री किसानों की कमाई का बड़ा स्रोत होते हैं. बाढ़ ने न सिर्फ जान-माल लिया, बल्कि आजीविका भी छीन ली. Photo: AP

  • 8/10

वियतनाम सरकार ने तुरंत राहत शुरू कर दी. सेना और लोकल अधिकारी नावों से भोजन, दवाइयां और कंबल बांट रहे हैं. थाई न्गुएन के गवर्नर ने कहा कि ये बाढ़ ऐतिहासिक है, लेकिन हम हर संभव मदद करेंगे. अंतरराष्ट्रीय संगठन जैसे रेड क्रॉस भी सहायता भेज रहे हैं. Photo: AFP

  • 9/10

विशेषज्ञ कहते हैं कि जलवायु परिवर्तन से ऐसे तूफान बढ़ रहे हैं, इसलिए भविष्य में मजबूत बांध और चेतावनी सिस्टम जरूरी हैं. स्टॉर्म माटमो ने वियतनाम को दिखा दिया कि प्रकृति कितनी क्रूर हो सकती है. Photo: AP

Advertisement
  • 10/10

वियतनामी लोगों की हिम्मत भी कमाल की है. वे पहले भी कई तूफानों से लड़े हैं. अब राहत और पुनर्निर्माण का समय है. दुनिया को भी जलवायु परिवर्तन पर ध्यान देना चाहिए, वरना ऐसे हादसे और बढ़ेंगे. Photo: AP

Advertisement
Advertisement