सुपर टाइफून रागासा ने ताइवान को बुरी तरह जकड़ लिया. इस तूफान की हवाओं ने भारी बारिश कराई, जिससे बाढ़ आ गई. अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है. लेकिन सबसे बड़ा खतरा था ह्वालिएन काउंटी में एक बैरियर झील का फटना. मंगलवार को यह झील फट गई. इससे भारी तबाही हुई. Photo:AFP
बैरियर झील एक प्राकृतिक झील होती है. यह तब बनती है जब पहाड़ों में भूस्खलन या बड़े पत्थर नदी का रास्ता रोक लेते हैं. यह एक तरह का प्राकृतिक बांध बन जाता है. नदी का पानी पीछे जमा हो जाता है. Photo: AFP
इससे पानी का बहाव रुक जाता है या धीमा हो जाता है. ज्यादातर यह घाटियों में बनती हैं. अगर यह फट जाए, तो भारी बाढ़ आ सकती है. यह झील जुलाई में सैटेलाइट से दिखी. इससे पहले किसी को पता नहीं था. Photo: AFP
यह पहले के ताइफूनों से बनी. उन तूफानों ने भूस्खलन कराया. पत्थर और मिट्टी ने घाटी को रोक लिया. पानी पीछे जमा हो गया. ह्वालिएन का यह इलाका पहाड़ी और कम आबादी वाला है. झील ह्वालिएन काउंटी के पूर्वी तट पर है. Photo: Reuters
यह ताइवान के पहाड़ी इलाके में है. गुआंगफू शहर के ऊपर पहाड़ों में बसी है. यह माताई'अन क्रीक की एक सहायक नदी पर बनी है. इलाका बहुत दूर-दराज है. पहुंचना मुश्किल और खतरनाक है. फटने से पहले बांध की ऊंचाई करीब 120 मीटर (390 फीट) थी. Photo: AFP
पानी का इलाका 500 मीटर लंबा और 1,650 मीटर चौड़ा था. फटने के बाद यह 75% सिकुड़ गई. 91 मिलियन टन पानी में से 60 मिलियन टन बह गया. यह इतना पानी है कि 36,000 ओलंपिक साइज के स्विमिंग पूल भर जाएं. Photo: Reuters
झील बहुत दूर है. पहाड़ों में पहुंचना जोखिम भरा है. सरकार ने पानी कम करने या मलबा हटाने की कोशिश की, लेकिन मुश्किल हुई. पिछले साल 7.2 तीव्रता का भूकंप आया था. यह ताइवान का 25 सालों में सबसे बड़ा भूकंप था. इससे ह्वालिएन के कुछ पहाड़ अभी भी अस्थिर हैं. खतरा ज्यादा था. Photo: AP
सुपर टाइफून रागासा ने ताइवान के पूर्वी तट पर भारी बारिश की. इससे झील का पानी बढ़ गया. मंगलवार को यह फट गई. बाढ़ ने इलाके को तबाह कर दिया. सरकार ने राहत काम तेज कर दिया है. Photo: AFP
यह घटना बताती है कि प्राकृतिक आपदाएं कितनी खतरनाक हैं. ताइवान जैसे पहाड़ी इलाकों में बैरियर झीलें छिपी हो सकती हैं. सैटेलाइट निगरानी जरूरी है. जलवायु परिवर्तन से तूफान और भूस्खलन बढ़ रहे हैं. सरकार को दूर-दराज इलाकों में तैयारी बढ़ानी होगी. Photo: Reuters