Advertisement

साइंस न्यूज़

कारें एक-दूसरे पर चढ़ीं, घरों की छत उड़ी, 90 मौतें... तूफान कलमाएगी का फिलीपींस में कहर

आजतक साइंस डेस्क
  • नई दिल्ली,
  • 05 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 2:12 PM IST
  • 1/18

फिलीपींस में तूफान कलमाएगी की तबाही बढ़ती जा रही है. अब मरने वालों की संख्या 90 से ज्यादा हो गई है. सेबू प्रांत में ही 76 लोग मारे गए हैं. बाढ़ और भूस्खलन से हजारों घर बर्बाद हो गए. 26 लोग अभी भी लापता हैं. Photo: Reuters

  • 2/18

तूफान अब पलावान द्वीप की ओर बढ़ रहा है और वियतनाम को खतरा है. फिलीपींस हर साल 20 से ज्यादा तूफानों का सामना करता है. यह देश प्रशांत महासागर में है, जहां तूफान बार-बार आते हैं. Photo: AP

  • 3/18

कलमाएगी 2025 का 20वां तूफान है. तूफान कलमाएगी एक शक्तिशाली उष्णकटिबंधीय चक्रवात है. फिलीपींस में इसे टाइफून टिनो कहा जाता है. यह 4 नवंबर 2025 को मंगलवार रात को मध्य फिलीपींस में दाखिल हुआ. Photo: AP

Advertisement
  • 4/18

तूफान की हवाओं की रफ्तार 120 से 130 किलोमीटर प्रति घंटा थी. झोंके 165-180 किलोमीटर तक पहुंचे. इससे भारी बारिश हुई, जिसने पूरे इलाकों को पानी में डुबो दिया. तूफान ने सेबू द्वीप को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया. Photo: AFP

  • 5/18

अब यह दक्षिण चीन सागर में पश्चिम की ओर जा रहा है. मंगलवार को मौतें 66 बताई गई थीं, लेकिन बुधवार तक यह संख्या 90 से ऊपर चली गई. सिविल डिफेंस एजेंसी के डिप्टी एडमिनिस्ट्रेटर राफेलिटो एलेजांद्रो ने बताया कि सेबू में 76 मौतें हुईं. बाकी 17 मौतें अन्य प्रांतों में. Photo: AP

  • 6/18

ज्यादातर लोग बाढ़ में डूब गए या भूस्खलन की चपेट में आ गए. 26 लोग अभी भी लापता हैं. एक दुखद हादसा भी हुआ. राहत कार्य के दौरान फिलीपींस की सेना का एक हेलीकॉप्टर मिंडानाओ द्वीप के पास क्रैश हो गया. Photo: AP

Advertisement
  • 7/18

इसमें सवार 6 सैनिक मारे गए. वे मदद पहुंचाने जा रहे थे. एलेजांद्रो ने रेडियो पर कहा कि यह बड़े शहरों में आई बाढ़ थी, जहां घनी आबादी है. अब हम मलबा साफ करने में लगे हैं. Photo: AP

  • 8/18

सेबू प्रांत सबसे ज्यादा प्रभावित है. यहां 24 घंटों में 183 मिलीमीटर बारिश हुई, जो पूरे महीने की औसत से ज्यादा है. सड़कें पानी से भर गईं, कारें और कंटेनर बह गए. लोग छतों पर चढ़कर जान बचाते नजर आए. Photo: AP

  • 9/18

घर ढह गए, सड़कें टूट गईं और बिजली-पानी की सप्लाई रुक गई. कुल 3 लाख से ज्यादा लोग बेघर हो गए. 3 लाख से ज्यादा उड़ानें रद्द हो चुकी हैं. मंदुए सिटी और तालिसाय जैसे इलाकों में मलबा साफ करने का काम चल रहा है. Photo: AP

Advertisement
  • 10/18

अन्य प्रांतों जैसे नेग्रोस ओरिएंटल में भी बाढ़ ने कहर बरपाया. हाल ही के भूकंप से फिलीपींस उबर ही रहा था, अब यह तूफान ने मुश्किलें दोगुनी कर दीं. राष्ट्रपति फर्डिनैंड मार्कोस जूनियर ने लोगों से कहा है कि वे मौसम विभाग की चेतावनियों का सख्ती से पालन करें. Photo: AP

  • 11/18

सिविल डिफेंस ऑफिस (ओसीडी) ने राहत सामग्री बांटना शुरू कर दिया है – भोजन, पानी, दवाइयां और अस्थायी घर. सेना और फायर ब्रिगेड बचाव कार्य में जुटी हैं. Photo:AP

  • 12/18

मौसम विभाग पगासा ने अलर्ट जारी किया है कि तूफान अब पलावान के पर्यटन स्थलों की ओर जा रहा है. वहां 3 मीटर ऊंची समुद्री लहरें आ सकती हैं. वीकेंड तक बारिश जारी रह सकती है. Photo: AP

  • 13/18

मौसम विशेषज्ञ चार्माग्ने वरिला ने कहा कि इस साल 20 तूफान आ चुके हैं. दिसंबर तक 3-5 और आ सकते हैं. फिलीपींस दुनिया का सबसे ज्यादा आपदा प्रभावित देश है. हर साल 20-25 तूफान आते हैं, जो गरीब इलाकों को निशाना बनाते हैं. Photos: AP

  • 14/18

सितंबर में सुपर टाइफून रागासा आया था, जिसने 14 लोगों की जान ली. 2013 के हाययान तूफान ने तो 3600 से ज्यादा मौतें की थीं. जलवायु परिवर्तन से तूफान तेज हो रहे हैं. Photo: AP

  • 15/18

सरकार ने चेतावनी सिस्टम मजबूत किया है, लेकिन गरीबी और घनी आबादी चुनौती बनी हुई है. Photo: AP

  • 16/18

तूफान कलमाएगी गुरुवार रात वियतनाम के मध्य इलाकों में पहुंच सकता है. वहां पहले से ही बाढ़ से 40 लोग मारे गए हैं. वियतनाम सरकार ने सबसे खराब स्थिति के लिए तैयारी शुरू कर दी है. Photo: AP

  • 17/18

फिलीपींस में राहत कार्य जारी हैं, लेकिन पूरी तरह ठीक होने में हफ्तों लगेंगे.  यह तूफान हमें सिखाता है कि प्रकृति का प्रकोप कितना भयानक होता है. Photo: AP

  • 18/18

फिलीपींस के मजबूत लोग फिर से खड़े होंगे, लेकिन हमें जलवायु सुरक्षा पर और ध्यान देना होगा. अंतरराष्ट्रीय मदद की जरूरत है. Photo: AP

Advertisement
Advertisement