दक्षिण पूर्व एशिया में इन दिनों बहुत भयानक बाढ़ आई हुई है. थाईलैंड, वियतनाम और मलेशिया सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. तेज बारिश की वजह से नदियां उफान पर हैं. सड़कें गायब हो गई हैं और पूरा का पूरा इलाका पानी के नीचे डूब गया है. लाखों लोग अपने घर छोड़कर भागे हैं. कई लोगों की जान जा चुकी है. Photo: Reuters
थाईलैंड के दक्षिणी हिस्से में सबसे खराब स्थिति है. बारिश पिछले हफ्ते से लगातार हो रही थी. अब तक कम से कम 33 लोगों की मौत हो चुकी है. 12 प्रान्तों में करीब 27 लाख लोग (लगभग 10 लाख परिवार) इस बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. सबसे बुरा हाल हात याई शहर का है, जो दक्षिण थाईलैंड का सबसे बड़ा और व्यस्त शहर है. Photo: AFP
वहां तीन दिन में 63 सेंटीमीटर (लगभग 25 इंच) बारिश हुई, जो पिछले 300 साल का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है. हात याई में सड़कें नदियों की तरह बह रही हैं. छोटे मकान और गाड़ियां पूरी तरह पानी में डूब गई हैं. हजारों लोग अपने घर की छत पर फंस गए थे. ड्रोन से वीडियो में दिख रहा था कि पूरा शहर भूरे पानी का समुद्र बन गया है. Photo: AFP
छतों पर रंग-बिरंगे कपड़ों वाले लोग मदद की प्रतीक्षा कर रहे थे. नाव और हेलीकॉप्टर से लोगों को बचाया जा रहा है. एक परिवार तो पांच लोगों का था, जिसमें एक बुजुर्ग महिला भी थी – उन्होंने छत तोड़कर बाहर आए और फिर नाव में बैठकर सुरक्षित जगह पहुंचे. Photo: Reuters
हात याई का सबसे बड़ा अस्पताल भी पानी में घिर गया है. बिजली बंद होने का खतरा है. वहां 50 गंभीर मरीजों को सेना के हेलीकॉप्टर से दूसरे अस्पताल ले जाया गया. 600 मरीजों और डॉक्टर-नर्स को भी जल्दी निकालने की तैयारी है. सरकार ने मानसिक स्वास्थ्य टीम भी भेजी है क्योंकि इतना बड़ा संकट देखकर लोग बहुत डरे हुए और तनाव में हैं. Photo: Reuters
थाईलैंड की नौसेना ने अपना एकमात्र एयरक्राफ्ट कैरियर जहाज़ एचटीएमएस चक्री नरुएबेट को राहत कार्य के लिए भेज दिया है. वह जहाज समुद्र में तैरता हुआ कमांड सेंटर बन गया है. बैंकॉक के हवाई अड्डे से भी विमानों से खाना, पानी और दवाइयां प्रभावित इलाकों में भेजी जा रही हैं. Photo: Reuters
वियतनाम में भी हालात बहुत बुरे हैं. वहां अब तक 91 लोगों की मौत हो चुकी है. 11 लोग अभी लापता हैं. सबसे ज्यादा नुकसान डाक लाक प्रान्त में हुआ, जहां 63 लोग मारे गए. यह इलाका कॉफी की खेती के लिए मशहूर है, लेकिन सारी कॉफी की फसल पानी में डूब गई. Photo: Reuters
न्हा ट्रांग जैसे खूबसूरत बीच और पर्यटन स्थल भी पूरी तरह बाढ़ में डूबे रहे. वहां के लोग कह रहे हैं – हमने जीवन में इतनी बारिश और बाढ़ कभी नहीं देखी. Photo: AP
मलेशिया में भी 9 राज्यों में बाढ़ आई है. 12,500 से ज्यादा लोगों को स्कूलों और राहत शिविरों में पहुंचाया गया है. केलांतन राज्य सबसे ज्यादा प्रभावित है. हर साल मॉनसून में बाढ़ आती है. इस बार बारिश बहुत ज़्यादा हो गई. Photo: Reuters
वैज्ञानिक बता रहे हैं कि धरती के गर्म होने (क्लाइमेट चेंज) की वजह से अब बारिश पहले से कहीं ज़्यादा तेज और खतरनाक हो रही है. ये देश पहले भी हर साल बाढ़ झेलते थे, लेकिन अब बाढ़ पहले से ज़्यादा बड़ी और बार-बार आ रही है. Photo: Reuters
फिलहाल तीनों देशों की सेना, नौसेना और आम लोग मिलकर राहत कार्य कर रहे हैं. उम्मीद है कि बारिश जल्द रुक जाए और पानी उतरना शुरू हो जाए, ताकि लोग फिर से अपने घरों में सुरक्षित लौट सकें. Photo: Reuters