Advertisement

साइंस न्यूज़

कोरोना का नया यमदूत सामने आया, Brazil में मिला P1 वैरिएंट, दक्षिण अफ्रीकी स्ट्रेन जितना खतरनाक

aajtak.in
  • साओ पाउलो,
  • 02 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 8:48 AM IST
  • 1/7

अभी कोरोनावायरस के यमदूत पैदा होने बंद नहीं हुए हैं. ब्राजील में अब कोरोनावायरस का नया वैरिएंट मिला है. बताया जा रहा है कि कोविड-19 का ये नया वैरिएंट दक्षिण अफ्रीका में मिले कोरोना स्ट्रेन से मिलता-जुलता है. ये दावा किया है साओ-पाउलो स्थित ब्यूटेनटेन बायोमेडिकल इंस्टीट्यूट के प्रमुख डिमास कोवास ने. डिमास का कहना है कि ब्राजील में दक्षिण अफ्रीका के वैरिएंट जैसा कोरोना स्ट्रेन विकसित हो गया है. ये काफी खतरनाक है. (फोटोः गेटी)

  • 2/7

डिमास कोवास (Dimas Covas) ने ब्राजील में एक दिन में रिकॉर्ड 3780 लोगों के मरने के एक दिन बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करके ये बात बताई है कि ये वैरिएंट ब्राजील में ही पैदा हुआ है. यह दक्षिण अफ्रीका के स्ट्रेन से मिलता है लेकिन इसकी ट्रेवल हिस्ट्री दक्षिण अफ्रीका से नहीं मिलती. इसलिए ब्राजील के वैज्ञानिक इसे लेकर परेशान हैं. (फोटोःगेटी)

  • 3/7

दक्षिण अफ्रीका के वैरिएंट ने दुनियाभर के वैज्ञानिकों और स्वास्थ्य विशेषज्ञों को चिंता में डाल दिया था. क्योंकि वह बेहद संक्रामक और खतरनाक है. उसपर नई वैक्सीन का असर भी कम हो रहा था. ब्राजील भी अपने देश में विकसित कोरोना वायरस वैरिएंट से परेशान है. इस वैरिएंट का नाम है P1. यह बहुत तेजी से लोगों को संक्रमित कर रहा है. इसकी वजह से ही दो दिन पहले ब्राजील में रिकॉर्ड मौतें दर्ज की गई हैं. (फोटोः गेटी)

Advertisement
  • 4/7

डिमास कोवास ने कहा कि हो सकता है कि हमारे यहां इवॉल्व हुए P1 कोरोनावायर वैरिएंट का ही म्यूटेशन दक्षिण अफ्रीका में गया हो. क्योंकि वहां से कोई वैरिएंट या वायरस के यहां आने की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. (फोटोः गेटी)

  • 5/7

ब्राजील इस समय अमेरिका के बाद कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित दूसरा देश है. ब्राजील इस समय कोरोनावायरस का सबसे बुरा दौर देख रहा है. यहां पर सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का कोई पालन नहीं कर रहा है. साथ ही वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया भी बेहद धीमी है. इसकी वजह से कोरोना वायरस के मामलों में कोई कमी आती नहीं दिख रही है. (फोटोः गेटी)

  • 6/7

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस की वजह से मारे गए लोगों में से एक चौथाई लोग ब्राजील में मारे गए हैं. कोरोना से मरने वालों का इतना भयावह आंकड़ा किसी और देश में नहीं है. ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो जिन्हें हाल ही में कोरोना महामारी अच्छे से हैंडल न करने के लिए वैश्विक स्तर पर काफी सुनना पड़ा है. उन्होंने मंगलवार को 918 मिलियन डॉलर्स यानी 6727 करोड़ रुपये का एग्जीक्यूटिव ऑर्डर जारी किया है. (फोटोः गेटी)

Advertisement
  • 7/7

इन रुपयों से ब्राजील के हेल्थ सिस्टम को मजबूत करके कोरोना महामारी से निपटा जाएगा. स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि उसे जो ये लोन मिल रहा है, उसका इस्तेमाल वो देश में मौजूद 2600 पब्लिक हेल्थ क्लीनिक्स में कोरोना वैक्सीन पहुंचाने और लोगों को सुरक्षित रखने के लिए करेगा. (फोटोः गेटी)

Advertisement
Advertisement