Advertisement

साइंस न्यूज़

भांग के मेडिकल उपयोग से डिप्रेशन से राहत, जीवन गुणवत्ता में सुधारः स्टडी

aajtak.in
  • न्यूयॉर्क,
  • 27 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 2:13 PM IST
  • 1/8

भांग यानी कैनबिस (Cannabis) ऐसा पौधा है जिसके कई फायदे हैं. यह डिप्रेशन से बाहर निकाल सकता है. तनाव दूर कर सकता है. बेचैनी खत्म कर सकता है. जीवन की गुणवत्ता को बेहतर कर सकता है. लेकिन अगर इसका उपयोग मेडिसिनल तरीके हो. यानी डॉक्टर की देखरेख में. हाल ही में की गई एक स्टडी में इस बात को एक बार फिर पुख्ता तौर पर कहा गया है. आइए जानते हैं कि भांग के मेडिसिनल उपयोग से किस तरह के फायदे हो सकते हैं. (फोटोः गेटी)

  • 2/8

अमेरिका के कई संस्थानों से जुड़े करीब एक दर्जन वैज्ञानिकों ने हाल ही में एक स्टडी की है, जिसमें यह बात कही है कि अगर कैनबिस यानी भांग का मेडिसिनल उपयोग किया जाए, तो उससे लोगों का तनाव कम होगा. डिप्रेशन से राहत मिलेगी. जीवन की गुणवत्ता में सुधार आएगा.  (फोटोः गेटी)

  • 3/8

यह स्टडी हाल ही में फ्रंटियर्स इन साइकेट्री जर्नल में प्रकाशित हुई है. इसमें वैज्ञानिकों का समूह ने यह बताया है कि उन्होंने ऐसा कैसे किया. कैनबिस के प्रोडक्ट्स के फायदों को लेकर वैज्ञानिकों ने ऑनलाइन सर्वे किया. सर्वे में वो लोग शामिल थे, जो कैनबिस का उपयोग करते थे. इसके अलावा एक समूह ऐसा था जो इसका सेवन नहीं करते थे. जिन्हें वैज्ञानिकों ने कंट्रोल्ड ग्रुप में रखा.  (फोटोः गेटी)

Advertisement
  • 4/8

कैनबिस यानी भांग या उससे बनने वाले मेडिसिनल उत्पादों का जो 368 लोग उपयोग कर रहे थे, उनमें डिप्रेशन कम की मात्रा कम हो गई लेकिन एनजाइटी यानी चिंता कम नहीं हुई. लेकिन 170 लोगों के कंट्रोल्ड ग्रुप में दोनों की ही मात्रा बढ़ी हुई थी. मेडिसिनल कैनबिस लेने की वजह से लोगों को अच्छी नींद भी आ रही है. उनके जीवन में सुधार है. दर्द में कमी थी. लेकिन कंट्रोल्ड ग्रुप के साथ ऐसा नहीं हो पाया. उन्हें इन सभी परेशानियों से गुजरना पड़ रहा था क्योंकि उन्हें किसी तरह के कैनबिस मेडिसिन नहीं दी जा रही थी.  (फोटोः गेटी)

  • 5/8

इससे पहले भी कई रिसर्च हुए हैं, जिसमें यह दावा किया गया है कि भांग यानी कैनबिस आधारित मेडिसिनल उत्पादों के उपयोग से डिप्रेशन और चिंता में कमी आती है. उत्पादों के असर का औसत का अंतर अलग-अलग व्यक्ति के अनुसार होता है. अभी तक जितनी भी भांग से संबंधित दवाएं बनी हैं और उपयोग हो रही हैं. उनके परिणाम मिश्रित हैं.  (फोटोः गेटी)

  • 6/8

भांग से बनने वाली मेडिसिन से डिप्रेशन, एनजाइटी, क्रोनिक पेन, नींद संबंधी बीमारियों को पहले भी ठीक किया गया है. या तो एकसाथ या फिर अलग-अलग. हर स्टडी इसे लेकर अलग-अलग राय बनाती है. लेकिन अंतिम निर्णय यही आया है कि भांग से बनने वाली दवाइयां या फिर इसके उत्पादों का मेडिसिनल उपयोग कारगर है.  (फोटोः गेटी)

Advertisement
  • 7/8

अमेरिका में की गई यह नई स्टडी चार साल तक चली है. उसके बाद इसके परिणाम जारी किए गए हैं. इस स्टडी में बताया गया है कि जो 368 लोग कैनबिस प्रोडक्ट का उपयोग कर रहे थे, उनमें ज्यादातर CBD थे. न की THC. सीबीडी के उपयोग से डिप्रेशन में कमी तो आई लेकिन चिंता कम नहीं हुई. लेकिन नींद सही रही. यानी डिप्रेशन कम करने के लिए भांग का मेडिसिनल उपयोग बेहतर है.  (फोटोः गेटी)

  • 8/8

जिन लोगों ने भांग से बने मेडिसिनल उत्पादों का उपयोग लगातार जारी रखा है. उनमें भी डिप्रेशन की कमी देखी गई. साथ ही उन लोगों को भी फायदा होते देखा गया, जिन्होंने स्टडी के दौरान भांग के मेडिसिनल उत्पादों का सेवन करना शुरु किया था. उनके जीवन की गुणवत्ता में भी सुधार आया था. (फोटोः गेटी)

Advertisement
Advertisement