Advertisement

साइंस न्यूज़

चाड के खत्म होते जंगलों को बचाने की उम्मीद बना 'ग्रीन चारकोल', देखें PHOTOS

आजतक साइंस डेस्क
  • 17 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 9:41 AM IST
  • 1/9

जलवायु परिवर्तन और घरेलू उपयोगों के लिए हो रहे पेड़ों के शोषण ने अफ्रीकी देश चाड के 90 प्रतिशत से अधिक वन क्षेत्र को खत्म कर दिया है. चाड के एन'जामेना में ग्रेस इंटरनेशनल के द्वारा ग्रीन कोयले का उत्पादन किया जा रहा है. ग्रीन कोयले को बनाने का उद्देश्य बचे हुए जंगल के पेड़ों के शोषण को रोकना है. स्थल पर एक कर्मचारी कार्बनयुक्त कृषि अपशिष्ट को अलग करता हुआ. (AFP)

  • 2/9

अफ्रीका की तपती धूप में मशीनो पर काम करते मजदूर काली कालिख से ढक जाते हैं.⁣ लेकिन उनके द्वारा बनाए जा रहे कोयले को 'ग्रीन कोयला' कहा जा रहा है. ग्रीन कोयला उत्पादन स्थल पर श्रमिक कार्बनयुक्त कृषि अवशेषों को बाइंडरों के साथ मिलाते हुए. (AFP)

  • 3/9

समर्थकों को उम्मीद है कि यह वैकल्पिक ईंधन आर्धिक रूप से कमजोर चाड को बड़े पैमाने पर वनों की कटाई से बचा सकता है. हरित कोयला उत्पादन स्थल पर कर्मचारी निर्माण प्रक्रिया को आगे बढ़ाता हुआ. यह कोयला बर्तनों को काला नहीं करता और साधारण कोयले से कई गुना ज्यादा समय तक जलता है (AFP)

Advertisement
  • 4/9

कर्मचारी पौधों के जले हुए अवशेषों को पीसते हैं, फिर उसे अरबी गोंद और मिट्टी के साथ के साथ मिलाते हैं. जो इसे जलाने में मदद करता है. ग्रेस इंटरनेशनल के ग्रीन कोयला उत्पादन स्थल पर श्रमिक जले हुए अवशेषों, अरबी गोंद और मिट्टी में पानी मिलाकर मिश्रण तैयार करते हुए. (AFP)

  • 5/9

1.9 करोड़ लोगों की आबादी वाला यह देश जलवायु परिवर्तन के कारण धीरे-धीरे रेगिस्तान में बदल रहा है. ग्रेस इंटरनेशनल के ग्रीन कोयला उत्पादन स्थल पर एक कर्मचारी कोयले के कंकड़ सुखा रहा है. (AFP)

  • 6/9

ग्रेस इंटरनेशनल के कोयला उत्पादन स्थल पर निर्मित ग्रीन कोयले के पत्थरों को धूप में सूखया जा रहा है. देखने में यह कोयला बिल्कुल पारंपरिक कोयले के जैसा ही दिखता है. (AFP)

Advertisement
  • 7/9

एन'जामेना विश्वविद्यालय के एक परिस्थिति वैज्ञानिक, सौलेमान एडम अडे ने बताया कि पारंपरिक कोयले की तरह यह भी जलने पर CO2 उत्सर्जित करता है लेकिन अपेक्षाकृत कम. (AFP)

  • 8/9

चाड के एन'जामेना में ग्रेस इंटरनेशनल के कोयला उत्पादन स्थल पर ग्रीन कोयले से भरे बैगों को सील करता एक कर्मचारी. ग्रीन कोयले को बनाने का उद्देश्य बचे हुए जंगल की रक्षा करना है.⁣ (AFP)

  • 9/9

ग्रीन कोयला परंपरिक कोयले की तुलना में कम उत्सर्जन करता है. यह आपके बर्तनों को काला नहीं करता और इसमें ऊर्जा की मात्रा भी अधिक है. कोयला उत्पादन स्थल पर ग्रीन कोयले की भट्टी पर गर्म की जा रही चाय की केतली. (AFP)

Advertisement
Advertisement
Advertisement