नेपाल के भोटे कोशी नदी में इस सप्ताह आई भयानक बाढ़, जिसमें 9 लोगों की मौत हुई. 24 से ज्यादा लोग लापता हैं. तिब्बत क्षेत्र (चीन) में एक सुपरग्लेशियर झील के टूटने की वजह से ये बाढ आई थी. (फोटोः एपी)
नेपाल में कम से कम 19 लोग लापता हैं, जिनमें बीजिंग द्वारा सहायता प्राप्त इनलैंड कंटेनर डिपो (ICD) के 6 चीनी कार्यकर्ता भी शामिल हैं. इस बाढ़ ने नेपाल और चीन को जोड़ने वाले 'फ्रेंडशिप ब्रिज' को भी बहा दिया. (फोटोः एपी)
चीन की आधिकारिक समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने कहा कि पहाड़ी सीमा क्षेत्र के चीनी हिस्से में 11 लोग लापता हैं. काठमांडू स्थित इंटरनेशनल सेंटर फॉर इंटीग्रेटेड माउंटेन डेवलपमेंट (ICIMOD) ने कहा कि उपग्रह तस्वीरों से पता चला है कि बाढ़ नेपाल के लंगटांग हिमाल रेंज के उत्तर में स्थित एक झील के खाली होने से शुरू हुई. (फोटोः एपी)
यह उपलब्ध उपग्रह तस्वीरों पर आधारित प्रारंभिक विश्लेषण पर आधारित है. सुपरग्लेशियर झील ग्लेशियर की सतह पर, विशेष रूप से मलबे से ढके क्षेत्रों में बनती है. यह अक्सर छोटे पिघलने वाले पानी के तालाबों के रूप में शुरू होती है, जो धीरे-धीरे फैलते हैं और कभी-कभी मिलकर एक बड़ी सुपरग्लेशियर झील बन जाती है. (फोटोः एपी)
ये झीलें छोटे पिघलने वाले पानी के तालाबों के रूप में शुरू होती हैं, जो धीरे-धीरे बढ़ती हैं. कभी-कभी मिलकर एक बड़ी झील बन जाती हैं. जब ये झीलें अचानक खाली होती हैं, तो इससे भारी मात्रा में पानी नीचे की ओर बहता है, जिससे बाढ़ आती है. (फोटोः एपी)
इस तरह की घटनाएं हिंदू कुश और हिमालय पर्वतों में, जो अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, चीन, भारत, म्यांमार, नेपाल और पाकिस्तान में फैले हैं, अभूतपूर्व गति से बढ़ रही हैं. (फोटोः एपी)
इस बाढ़ ने नेपाल और चीन दोनों को प्रभावित किया है. नेपाल में, भोटे कोशी नदी के पास स्थित 'फ्रेंडशिप ब्रिज' बह गया, जो नेपाल और चीन को जोड़ता था. इस ब्रिज के बह जाने से दोनों देशों के बीच व्यापार और आवागमन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. (फोटोः एपी)
नेपाल में कम से कम 19 लोग लापता हैं, जिनमें 6 चीनी कार्यकर्ता भी शामिल हैं, जो बीजिंग द्वारा सहायता प्राप्त इनलैंड कंटेनर डिपो (ICD) में काम कर रहे थे. पहाड़ी सीमा क्षेत्र के चीनी हिस्से में 11 लोग लापता हैं. नेपाल में सेना ने हेलिकॉप्टर के जरिए बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने का काम शुरू कर दिया है. (फोटोः एपी)
जून-सितंबर के मानसून के दौरान नेपाल में भारी बाढ़ और भूस्खलन होते हैं, लेकिन अब ये घटनाएं और भी खतरनाक हो गई हैं. नेपाल जलवायु परिवर्तन के प्रभावों जैसे चरम मौसम, अनियमित वर्षा, फ्लैश बाढ़, भूस्खलन और ग्लेशियर झील आउटबर्स्ट बाढ़ के प्रति बहुत संवेदनशील है. (फोटोः एपी)