Advertisement

साइंस न्यूज़

क्लाइमेट चेंज से चीन में भीषण बारिश, बाढ़ से बीजिंग की हालत खराब - देखें PHOTOS

आजतक साइंस डेस्क
  • 30 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 7:59 AM IST
  • 1/10

बीजिंग में हो रही मूसलाधार बारिश के कारण भयंकर बाढ़ की स्थिति बन गई है. 80 हजार से ज्यादा लोगों को विस्थापित होना पड़ा है और कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई है. सड़कें टूट कर बह गई हैं. 130 से ज्यादा गांवों में बिजली और संचार व्यवस्था ठप हो गई है. सैकड़ों उड़ानें और रेल सेवाएं देर से चल रही हैं या स्थगित कर दी गई हैं. Photos : AP

  • 2/10

पिछले एक हफ्ते से भी कम समय में मियुन में 573.5 मिमी बारिश रिकार्ड की गई है. यह आंकड़ा, औसत वार्षिक वर्षा लगभग 600 मिमी के बराबर है. इतनी अधिक बारिश होने के बाद आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. उत्तरी बीजिंग में भारी बारिश के बाद मियुन जिले का बाढ़ग्रस्त इलाका. Photos: AFP

  • 3/10

मियुन जिले के शिनानझुआंग गांव में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ से जलमग्न रिहायशी इलाके में डूब चुकी कारों और घरों का दृश्य. मूसलाधार बारिश के कारण हुए भूस्खलन से भी कई इलाकों में भारी नुकसान हुआ है. Photos: AFP

Advertisement
  • 4/10

मियुन जिले में भारी बारिश के बाद उफनती किंगशुई नदी के किनारे आई बाढ़ से टूट कर बह गई सड़क दिखाई दे रही है. मियुन अब ढह चुके पुलों, क्षतिग्रस्त कारों और टूटी सड़कों का क्षेत्र बन गया है. Photos: AFP

  • 5/10

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार ग्लोबल वॉर्मिंग के कारण उत्तरी चीन में बारिश की तीव्रता बढ़ गई है. इस कारण हो रही मूसलाधार बारिश ने बाढ़ के खतरे को गंभीर रूप से बढ़ा दिया है. बीजिंग के हुआइरोउ जिले में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ से क्षतिग्रस्त पुल और पानी के बहाव के साथ बहकर आया मलबा दिखाई दे रहा है. Photos: Reuters

  • 6/10

उत्तरी बीजिंग के मियुन जिले में बाढ़ग्रस्त इलाके में मलबा और क्षतिग्रस्त कारें दिखाई दे रही हैं. मूसलाधार बारिश से क्षेत्रों में बहने वाली नदियों को पानी उफान पर आ गया. पानी के तेज बहाव से नदीयों के किनारे टूट गए, रिहायशी इलाके पानी से भर गए और कारें बहने लग गईं. Photos: AFP

 

Photos: AP AFP Reuters

Advertisement
  • 7/10

बीजिंग के मियुन जिले के ताइशीतुन गांव में भारी बारिश के बाद बाढ़ग्रस्त इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के लिए फ्रंट लोडर का इस्तेमाल करते बचावकर्मी. Photos: AFP

  • 8/10

चीन में भारी बारिश और बाढ़ ने भयंकर तबाही मचाई है. कई शहर और गांव जलमग्न हो गए, सड़कें टूट गई हैं और पुल बह गए हैं. हजारों लोगों को अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा है. Photos: AFP

  • 9/10

मियुन जिले में भारी बारिश के बाद बाढ़ से बह गई सड़कों की मरम्मत और आसपास के इलाकों में फंसे लोगों को बचाने के लिए जाते सैना के जवान. Photos: AP

Advertisement
  • 10/10

मियुन में हुई भारी बारिश के बाद आई बाढ़ के बाद कीचड़ से भरे अपने घर की हालत देख रोती 43 वर्षीय यान पिंग. इस बारिश और बाढ़ ने सड़कों, घरों, फसलों और बुनियादी ढांचो को काफी नुकसान पहुंचाया है. Photos: Reuters

Advertisement
Advertisement