यदि घर में नेगेटिव एनर्जी हो तो सभी काम बिगड़ने लगते हैं. ज्योतिषी प्रवीण मिश्र बता रहे हैं नकारात्मकता दूर करने के लिए क्या उपाय करें. अपने घऱ में पूजा के समय प्रतिदिन शंख बजाएं, घर के मंदिर में सुबह, शाम आरती करें और घंटी अवश्य बजाएं, सुगंधित धूप जलाकर धुआं पूरे घर में फैलाएं. देंखें ये वीडियो.