मां दुर्गा ने दिया था भगवान राम को विजयी होने का आर्शीवाद

मां ने श्री राम को दिया था विजय का आर्शीवाद, जानें आज किस पूजा विध‍ि से प्रसन्न होती हैं मां...

Advertisement
मां दुर्गा मां दुर्गा

वंदना भारती

  • नई दिल्ली,
  • 29 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:12 AM IST

आज नवरात्रि का आखिरी दिन है. आज के दिन दिव्य शक्तियों वाली मां सिद्धिदात्री की उत्तम विधि से उपासना करने से जीवन की हर छोटी-बड़ी कामना की पूर्ति का वरदान मिलता है. क्योंकि मां सिद्धिदात्री अपने किसी भी भक्त को दुखी और अतृप्त नहीं रहने देतीं.

मां सिद्ध‍िदात्री अपने भक्तों को सिद्धि प्रदान करती हैं. आज के दिन यदि नियमानुसार भक्त पूजन करें तो मां उन्हें मनचाहा वरदान देती हैं.

Advertisement

ऐसा कहा जाता है कि रावण के साथ युद्ध करने से पहले श्री राम ने मां दुर्गा की पूजा की थी और इसके बाद ही श्री राम को विजय प्राप्त हुई थी.

मां की पूजा विधि

- सुबह-सुबह स्थान करें और मन से शुद्ध रहते हुए मां के सामने बैठें.

- उनके सामने दीपक जलाएं और उन्हें नौ कमल के फूल अर्पित करें

- इसके बाद मां सिद्धिदात्री को नौ तरह के खाद्य पदार्थ भी अर्पित करें

- फिर मां के मंत्र "ॐ ह्रीं दुर्गाय नमः" का यथाशक्ति जाप करें

- अर्पित किये हुए कमल के फूल को लाल वस्त्र में लपेट कर रखें

- देवी को अर्पित किए हुए खाद्य पदार्थों को पहले निर्धनों में बांटें फिर स्वयं भी ग्रहण करें

ऐसा करने से आपके जीवन के कष्टों और शत्रुओं का नाश हो जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement