आज गुजराती नववर्ष है. दिवाली के अगले दिन गुजराती अपना नया साल मनाते हैं. विक्रमसंवत् 2073 की आज शुरुआत हुई है और गुजराती एक-दूसरे को मुबारकबाद देकर अपने नए साल की शुरुआत करते हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोमवार को गुजराती समुदाय को उनके नववर्ष के मौके पर बधाई दी. मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'आज दिवाली के एक दिन बाद, गुजराती नववर्ष की शुरुआत हुई है. दुनियाभर के गुजरातियों को नया साल मुबारक.'
आज के दिन गुजराती सुबह-सुबह भगवान के दर्शन कर अपने दिन की शुरुआत करते हैं. एक-दूसरे के गले मिल एक दूसरे को मुबारकबाद देते हैं. भगवान के दर्शन कर लोग दुआ करते हैं कि आने वाला नया साल सुख,शांति और समृद्धि देने वाला हो.
लोग एक-दूसरे के घर मिलने भी जाते हैं. लोग आज गुजराती व्यंजनों का लुत्फ भी उठाते हैं. धुधरा, मठिया और चोलाफली का लोग जमकर जमकर स्वाद उठाते हैं.
गोपी घांघर