कल लग रहा है चंद्रग्रहण, जानें इसके बुरे असर से बचने के तरीके

आने वाले शुक्रवार की रात को चंद्रग्रहण लग रहा है. आइए हम आपको इस चंद्रग्रहण और उसके असर के बारे में बताते हैं...

Advertisement
चंद्रग्रहण चंद्रग्रहण

स्वाति गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 16 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:28 AM IST

सूरज और चंद्रमा हमारी धरती के लिए बराबर का महत्व रखते हैं. इन पर पड़ने वाले प्रभावों या इनमें होने वाली हलचलों का हमारी धरती पर और हमारे ऊपर अलग-अलग असर पड़ता है.

सूर्य और चंद्रमा का वो असर जिसका धरती पर और हमारे ऊपर गहरा असर पड़ता है वो हलचल हैं ग्रहण. सूर्यग्रहण और चंद्रग्रहण खगोलीय घटनाएं हैं जिनका हमारे जीवन पर हमारे शरीर पर और हमारी राशियों पर गहरा असर पड़ता है. आने वाले शुक्रवार की रात को चंद्रग्रहण लग रहा है. आइए हम आपको इस चंद्रग्रहण और उसके असर के बारे में बताते हैं...

Advertisement

इस बार के चंद्रग्रहण की खास बातें:
1. ये चंद्रग्रहण भारत में दिखाई देगा.
2. इस चंद्रग्रहण को उपच्छाया या खंडग्रास चंद्रग्रहण कहा जा रहा है.
3. ये चंद्रग्रहण लगभग चार घंटे तक चलेगा.
4. इस बार के चंद्रग्रहण में चंद्रमा धुंधला और हल्का काला दिखाई देगा.
5. ज्योतिषीय गणनाओं के हिसाब से चंद्रमा इस समय कुंभ राशि में होगा.
6. इस बार केतु चंद्रग्रहण लगाएगा.

कब से कब तक रहेगा ग्रहण:
1. इस बार ग्रहण का सूतक 16 सितंबर सुबह 10.25 को शुरू होगा.
2. उपच्छाया चंद्रग्रहण 16 सितंबर रात 10.25 से शुरू होगा.
3. चंद्रग्रहण का मध्य परम ग्रास 16 सितंबर की मध्यरात्रि के बाद रात 12:17 मिनट तक रहेगा.
4. सूतक 17 सितंबर की रात 2.24 मिनट तक रहेगा.
5. ग्रहण का कुल समय लगभग 4 घंटे रहेगा.

Advertisement

कहां-कहां रहेगा चंद्रग्रहण का असर:
चंद्रमा कुंभ राशि में होगा और पूरे भारत में दिखाई देगा. ये चंद्रग्रहण यूरोप ,एशिया, ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका,साउथ अमेरिका, हिन्द महासागर से भी दिखाई देगा. इस चंद्रग्रहण का असर हर राशि पर पड़ेगा.

चंद्रग्रहण के बुरे असर को करने की सावधानियां:
जिस तरह से सूर्यग्रहण का असर हमारे जीवन, हमारी सेहत और हमारी राशियों पर पड़ता है ठीक उसी तरह से चंद्रग्रहण भी हम पर अलग-अलग तरीके से असर डालता है. लेकिन ज्योतिषी मानते हैं कि अगर कुछ सावधानियां बरती जाएं तो चंद्रग्रहण के बुरे असर से बचा जा सकता है.

1. सूतक काल में भोजन ना करें.
2. बुजुर्गों और बीमारों पर सूतक लागू नहीं होता है.
3. फल या सब्जी ना काटें.
4. गर्भवती महिला पेट में चिकनी मिटटी का लेप लगाएं.
5. किसी को अपशब्द ना बोले, गुस्सा ना करें शांत रहें.
6. मां का खास ख्याल रखें.
7. पानी, जूस, दूध को तुलसी की पत्तियां डालकर सेवन करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement