टैरो टिप्स 20 अगस्त 2020: वृष राशि वालों की बढ़ेगी कमाई, जानें अपनी राशि के लिए उपाय

Tarot Tips Today 20 August 2020, Aaj Ka Rashifal: वृष राशि वालों के आय में वृद्धि होगी. व्यापार में लाभ होगा और मित्रों से सामाजिक संबंध प्रगाढ़ होंगे. यात्रा पर भी जा सकते हैं. नए कारोबार शुरू करने में लाभ होगा. इस राशि के लोगों को आज के दिन गुरु बृहस्पति की मूर्ति या फोटो में पीलें रंग के कपड़े में विराजित करें और पूजा करें. भावना शर्मा से राशि के अनुसार जानिए गुरुवार के टैरो टिप्स.

Advertisement
Tarot Card Reading Today 20 August: आज के टैरो टिप्स Tarot Card Reading Today 20 August: आज के टैरो टिप्स

भावना शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 20 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 8:29 AM IST

टैरो टिप्स 20 अगस्त 2020: कन्या राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ है. व्यापार में उन्नति होगी. सामाजिक रिश्तों में सुधार होगा. धन का आगमन होगा. नई जगह यात्रा पर जा सकते हैं. न्यायालय वाले कार्यों में सफलता मिलेगी. भावना शर्मा से जानिए राशि के अनुसार गुरुवार के टैरो टिप्स.

मेष (The Empress)

आज का दिन व्यय वाला है. धन हानि की आशंका है. स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहें. ज्यादा भागदौड़ से बचें. किसी से मिलने से नकारात्मक विचार आएंगे.

Advertisement

उपाय- पानी में एक चुटकी हल्दी डालकर नहाएं, इसके बाद "ऊं नमो भगवते वासुदेवाय" का जप करते हुए केसर का तिलक लगाए और केले के वृक्ष में जल अर्पित हुए उसकी धूप-दीप से पूजा करें.

वृष (Reverse of moon)

आय में वृद्धि होगी. व्यापार में लाभ होगा और मित्रों से सामाजिक संबंध प्रगाढ़ होंगे. यात्रा पर भी जा सकते हैं. नए कारोबार शुरू करने में लाभ होगा.

उपाय- गुरु बृहस्पति की मूर्ति या फोटो में पीलें रंग के कपड़े में विराजित करें और पूजा करें. अपनी पूजा में पीले चावल, केसरिया चंदन, पीले फूल, प्रसाद में चाहे तो चने की दाल और गुड़ का इस्तेमाल करें.

मिथुन (Page of wands)

आज दिन अच्छा रहेगा. मान-सम्मान बढ़ेगा. कारोबार में भी सफलता मिलेगी. धन का आगमन होगा. नए कार्य करने में फायदा होगा.

Advertisement

उपाय- तुलसी के पेड़ पर कच्चा दूध चढ़ाएं.

टैरो राशिफल 20 अगस्त 2020: मेष राशि वालों के मनचाहे काम होंगे पूरे, जानें आज कैसा रहेगा आपका दिन

कर्क (The hermit)

धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं. घर में कोई शुभ कार्य हो सकते हैं. शुभ समाचार मिल सकता है. धन की प्राप्ति हो सकती है. बच्चों का स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहें.

उपाय- पीले वस्त्र पहनें या पीला रूमाल साथ रखें.

सिंह (Lovers)

आज का दिन अच्छा है. इस राशि वाले लोगों को जप और दान करना चाहिए. मन में अच्छे विचारों को रखें. नकारात्मक विचारों से बचें. नए लोगों से मिलें तो नकारात्मक विषयों पर चर्चा न करें.

उपाय- श्रीहरि को पीले फूल अर्पित करें.

कन्या (Reverse a fool)

आज का दिन शुभ है. व्यापार में उन्नति होगी. सामाजिक रिश्तों में सुधार होगा. धन का आगमन होगा. नई जगह यात्रा पर जा सकते हैं. न्यायालय वाले कार्यों में सफलता मिलेगी.

उपाय- ॐ ग्रां ग्रीं ग्रों स: गुरुवे नम: मंत्र का 108 बार जप करें.

आर्थिक राशिफल 20 अगस्त 2020: धनु राशि वालों को होगा बिजनेस में लाभ, धन-पैसे के मामले में कितने लकी आप?

तुला (Queen of pentacles)

आज अपने कार्य में सफलता मिलेगी. उन्हें वाणी में संयम और खर्च में नियंत्रण रखने की आवश्यकता है. नई चीजों को न लें. स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहें.

Advertisement

उपाय- कार्यस्थल पर पीले रंग की वस्तुओं का प्रयोग करें, लक्ष्मी-नारायण को लड्डू का भोग लगाएं.

वृश्चिक (Ace of swords)

आज के दिन धन निवेश में सतर्क रहना चाहिए. संतान के प्रति चिंता हो सकती है. यात्रा करना अच्छा नहीं रहेगा. जप और गीता का पाठ करें.

उपाय- माथे पर पीले चंदन या हल्दी का तिलक लगाने से गुरु मजबूत होता है.

करियर राशिफल 20 अगस्त 2020: मीन राशि वालों का रहेगा बोलबाला, इन 4 राशियों के लिए लकी है गुरुवार

धनु (The sun)

परिवार में वाणी पर संयम रखने की जरूरत है. मन में अशांति रहेगी. धन हानि और खर्च की आशंका रहेगी. प्रियजनों से व्यवहार में संयम रखें. क्रोध से बचें.

उपाय- ॐ बृं बृहस्पते नम:

मकर (Six of cups)

आज का दिन अच्छा रहेगा. कारोबारियों के लिए समय अनुकूल है. नए कार्य का शुभारंभ करना अच्छा होगा. न्यायालय संबंधी कार्यों में सफलता मिलेगी.

उपाय- देवगुरु बृहस्पति के समक्ष गाय के घी का दीपक जलाएं.

कुंभ (Night of pentacles)

अनिर्णय की स्थिति में रहेंगे. वाणी पर संयम बरतें और अनावश्यक खर्च से बचें. परिवार में क्लेश रहेगा. स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. बच्चों को बाहर न भेजें.

उपाय- ॐ ऐं क्लीं बृहस्पतये नमः.

Aaj Ka Panchang: पंचांग 20 अगस्त 2020, जानें आज का शुभ मुहूर्त, राहु काल और अमृत काल

Advertisement

मीन (Two of cups)

आज का दिन अच्छा रहेगा. धार्मिक यात्रा का योग है. मित्रों के साथ संबंध सुधरेंगे. घर में शांति रहेगी. आपसी व्यवहार में प्रगाढ़ता आएगी. मन में उत्साह रहेगा. किसी नए समाचार मिलने का योग है.

उपाय- चमेली के पुष्प, गूलर, दमयंती, मुलहठी और शहद मिश्रित जल से स्नान करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement