साढ़ेसाती और ढैय्या कर रही है परेशान, तो शनि की इन 4 चीजों से मिलेगी शांति

शनि भारी हो या कुंडली में शनि बिगड़ा हो तो जीवन में  बहुत कष्ट आते हैं. मेष , सिंह , तुला , वृश्चिक , धनु , जिन राशियों पर शनि की साढ़ेसाती और ढैया चल रही है या मकर की शनि साढ़े साती अक्टूबर में शुरू हुई है और कुम्भ  राशि का स्वामी शनि है,  इनको शनि बहुत कष्ट दे रहा है.

Advertisement
शनि की 4 चीजों से मिलेगी राहत शनि की 4 चीजों से मिलेगी राहत

प्रज्ञा बाजपेयी

  • नई दिल्ली,
  • 16 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:31 PM IST

शनि भारी हो या कुंडली में शनि बिगड़ा हो तो जीवन में  बहुत कष्ट आते हैं. मेष , सिंह , तुला , वृश्चिक , धनु , जिन राशियों पर शनि की साढ़ेसाती और ढैया चल रही है या मकर की शनि साढ़े साती अक्टूबर में शुरू हुई है और कुम्भ  राशि का स्वामी शनि है,  इनको शनि बहुत कष्ट दे रहा है. शनि के प्रकोप की वजह से धन की कमी होती है और कर्जे में वृद्धि होती है. खर्चे बहुत होते हैं. अगर आमदनी बहुत कम हो गई है या लड़ाई ,झगड़े या मुक़दमे शुरू हो जाते हैं, सेहत ऐसी बिगड़ती है तो ठीक ही नहीं हो पाती है तो ऐसे में आपको कुछ उपाय करने चाहिए-

Advertisement

शनि के कष्टों  को कम करने वाले चार चीजों का प्रयोग, कैसे करें

काले घोड़े के नाल का प्रयोग करें-

काला घोड़ा शनि का माना जाता है. काले घोड़े की नाल लोहे की होती है. नाल घोड़े के पैरों में लगाई जाती है.  इससे उसके खुर नहीं घिसते और सड़क पर दौड़ते-दौड़ते वह लोहे की नाल घिसती है और अपने आप गिर जाती है और एक चमत्कारी वास्तु बन जाती है. इसके प्रयोग से चमत्कारिक लाभ मिलते हैं. शनि को प्रसन्न करने के लिए काले घोड़े का नाल पहना जाता है. घोड़े के नाल का छल्ला बनाकर बीच वाली उंगली में पहन लें फिर वह चमत्कारी काम करती है.

क्षमता अनुसार  शनिवार शाम को दरिद्र को भोजन कराएं

शनिवार की शाम को एक या दो दरिद्र को भरपेट भोजन कराएं.

साथ ही उसको कुछ धन का दान करें.

Advertisement

भोजन में रोटी पराठे चावल सब्जी दाल होगा.

मिठाई और खीर होगी.

शनिवार को ख़ास चीजें दान करें.

शनिवार को काजल ,काला कंबल और लोहे के चाक़ू का दान करें. रात को किसी जरूरत मंद को कंबल ओढ़ा दें. जरूरतमंद को 8 काजल की डिब्बी दान करें. लोहे  के पांच चाक़ू दान करें. चाकू किसी लोहार से ही खरीदें.

शनिवार को बाल कटवाकर या बाल मुंडवाकर शनि का हवन करें.

बाल शनि का कारक होता है, शनिवार को बाल कटवाने से शनि शांत होते हैं. फिर शनि शांत करने के लिए शनि मंदिर में शनि का हवन करें. आम की लकड़ी जलाकर हवन सामग्री और काले तिल की आहुति  दें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement