उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेले का दिव्य और भव्य शुभारंभ हो गया है. आज से शुरू होकर 26 फरवरी तक चलने वाले महाकुंभ में इस बार 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु शामिल होने का अनुमान है. पहले दिन से ही तीर्थ राज प्रयाग में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटना शुरू हो गई है. वैसे तो कुंभ में सभी दिन भक्तों की भारी भीड़ लगने की संभावना है, लेकिन शाही स्नान वाले दिन ये भीड़ कई गुना ज्यादा तक बढ़ सकती है.
ये भी पढ़ें: महाकुंभ 2025 के 25 बड़े फैक्ट्स... जानिए कितने घाट, कितने अखाड़े, कितने श्रद्धालुओं के लिए इंतजाम?
महाकुंभ से जुड़े हर UPDATES के लिए आगे पढ़ें...
पहले दिन से ही तीर्थ राज प्रयाग में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटना शुरू हो गई है. महाकुंभ के पहले दिन महास्नान के मौके पर सुबह से अब तक डेढ़ करोड़ लोग संगम में डुबकी लगा चुके हैं. सीएम योगी ने महाकुंभ के पहले स्नान को सकुशल संपन्न कराने में सहयोगी, मेला प्रशासन, यूपी पुलिस, नगर निगम और धार्मिक-सामाजिक संगठनों का धन्यवाद किया है.
सीएम योगी ने एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा, मानवता के मंगल पर्व 'महाकुंभ 2025' में 'पौष पूर्णिमा' के शुभ अवसर पर संगम स्नान का सौभाग्य प्राप्त करने वाले सभी संतगणों, कल्पवासियों, श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन. प्रथम स्नान पर्व पर आज 1.50 करोड़ सनातन आस्थावानों ने अविरल-निर्मल त्रिवेणी में स्नान का पुण्य लाभ अर्जित किया.
सीएम ने ये भी कहा कि पहले स्नान पर्व को सकुशल संपन्न कराने में सहभागी महाकुम्भ मेला प्रशासन, प्रयागराज प्रशासन, यूपी पुलिस, नगर निगम प्रयागराज, स्वच्छाग्रहियों, गंगा सेवा दूतों, कुम्भ सहायकों, धार्मिक-सामाजिक संगठनों, विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों तथा मीडिया जगत के बंधुओं सहित महाकुम्भ से जुड़े केंद्र व प्रदेश सरकार के सभी विभागों को हृदय से साधुवाद! पुण्य फलें, महाकुंभ चलें.
30 सालों से ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन में रह रही साध्वी भगवती सरस्वती ने महाकुंभ में चाक-चौबंद व्यवस्था के लिए यूपी के सीएम योगी का धन्यवाद किया है. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ संगम में पवित्र डुबकी लगाने का अवसर नहीं है, यह लोगों के लिए अपनी भक्ति में विश्वास में पवित्र डुबकी लगाने का अवसर है. यह भारतीय संस्कृति की ताकत और महानता है. यह न तो कोई रॉक संगीत है और न ही कोई खेल. यहां लोग अपनी श्रद्धा और विश्वास के लिए इतनी बड़ी तादाद में जमा हुए हैं? पीएम मोदी और सीएम योगी ने यहां सरकार के सभी इंतजाम किए हैं.
बता दें कि भगवती सरस्वती मूल रूप से अमेरिका के लॉस एंजिल्स की रहने वाली हैं और उन्होंने स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से स्नातक किया है.
एडीजी प्रयागराज जोन भानु भास्कर ने बताया कि अब तक एक करोड़ लोग प्रयागराज में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. बता दें कि संगम तट पर पवित्र स्नान करने के लिए सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ लग रही है.
ये भी पढ़ें: आखिर क्या है नागा साधु की रहस्यमयी दुनिया का सच? जानें कब से शुरू हुई इनकी परंपरा
सूचना निदेशक शिशिर ने बताया शनिवार की सुबह तक संगम में स्नान करने के लिए 33 लाख श्रद्धालु आए. पिछले दो दिनों में 85 लाख से ज्यादा लोगों ने नदी में स्नान किया. इस साल महाकुंभ में 45 करोड़ से ज्यादा लोगों के शामिल होने की उम्मीद है, जिससे यह इतिहास में सबसे बड़ा समागम बन जाएगा. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
महाकुंभ में शामिल होने के लिए दुनियाभर से लोग पहुंचे हैं. एक रूसी श्रद्धालु ने महाकुंभ की दिव्यता देखकर कहा कि मेरा भारत महान. हम पहली बार कुंभ मेले में आए हैं. यहां हमें असली भारत देखने को मिला है. इस पवित्र स्थान की ऊर्जा से मैं कांप रही हूं. मुझे भारत से प्यार है. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि करीब 60 लाख लोग अब तक आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. इस बार यह आस्था और आधुनिकता का संगम है. हमने पारंपरिक पुलिस व्यवस्था से इतर तकनीक का अधिक से अधिक इस्तेमाल कर श्रद्धालुओं को बेहतर व्यवस्था दी है. आज पुष्प वर्षा भी होगी. सबकुछ सुचारू और निर्बाध चल रहा है. इस बार कुंभ भव्य, दिव्य, डिजिटल और सुरक्षित हो, इसके लिए सभी इंतजाम किए जा रहे हैं.
महाकुंभ में एप्पल के दिवंगत सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल जॉब्स भी पहुंचीं हैं. लॉरेन आध्यात्मिक गुरु स्वामी कैलाशानंद गिरि महाराज के आश्रम पहुंचीं हैं. लॉरेन के बारे में स्वामी कैलाशानंद गिरि ने बताया,'वह बहुत धार्मिक और आध्यात्मिक हैं. वह मुझे एक पिता और एक गुरु के रूप में सम्मान देती हैं. भारतीय परंपराओं को दुनिया स्वीकार कर रही है.'
प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर, शंकर महादेवन, कविता कृष्णमूर्ति सहित कई बड़े कलाकार महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में प्रस्तुति देंगे. संस्कृति मंत्रालय ने भारत की कला, संस्कृति और विरासत के संगम का जश्न मनाने के लिए कुंभ मेला क्षेत्र में एक जीवंत सांस्कृतिक स्थल - 'कलाग्राम' की स्थापना की है. मंत्रालय ने कहा 4 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में फैला यह स्थल भारत की समृद्ध सांस्कृतिक परंपराओं और उन्नत संगठनात्मक क्षमताओं का सामंजस्यपूर्ण मिश्रण दर्शाता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकुंभ के शुभारंभ पर ट्वीट किया. उन्होंने कहा,'भारतीय मूल्यों और संस्कृति को संजोने वाले करोड़ों लोगों के लिए यह एक बहुत ही खास दिन है! महाकुंभ 2025 प्रयागराज में शुरू हो रहा है, जो आस्था, भक्ति और संस्कृति के पवित्र संगम में अनगिनत लोगों को एक साथ लाएगा. महाकुंभ भारत की शाश्वत आध्यात्मिक विरासत का प्रतीक है और आस्था और सद्भाव का जश्न मनाता है.'
महाकुंभ के दौरान पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए हेलिकॉप्टर राइड की व्यवस्था की गई है. इसका किराया 3,000 रुपये से घटाकर मात्र 1,296 रुपये प्रति व्यक्ति कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश पर्यटन और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी. यह 7-8 मिनट की हेलिकॉप्टर राइड आज से शुरू होगी, जिसमें पर्यटक प्रयागराज शहर के ऊपर से महाकुंभ मेले की भव्यता का हवाई नजारा ले सकेंगे. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
मान्यता है कि कुंभ के मेले में स्नान करने से पापों से मुक्ति मिल जाती है. समुद्र के मंथन से निकले अमृत को पाने के लिए देवताओं और राक्षसों में 12 वर्षों तक युद्ध चला. इस युद्ध के दौरान कलश में से जिन स्थानों पर अमृत की बूंदें गिरीं वहां पर कुंभ मेला आयोजित किया जाता है. 12 वर्षों तक युद्ध चलने के कारण ही कुंभ हर 12 वर्ष में एक बार आता है. महाकुंभ के स्नान को शाही स्नान के नाम से जाना जाता है.
> ब्रह्म मुहूर्त- सुबह 05 बजकर 27 मिनट से सुबह 06 बजकर 21 मिनट रहेगा
> प्रात: संध्या मुहूर्त- सुबह 5 बजकर 54 मिनट से सुबह 7 बजकर 15 मिनट
> विजय मुहूर्त- दोपहर 2 बजकर 15 मिनट से लेकर 2 बजकर 57 मिनट
> गोधूलि मुहूर्त- शाम 5 बजकर 42 से लेकर 6 बजकर 09 तक