Advertisement

Prayagraj Maha Kumbh 2025 LIVE: महाकुंभ में महासैलाब, सुबह से डेढ़ करोड़ लोगों ने संगम तट पर लगाई डुबकी, CM योगी ने दी जानकारी

aajtak.in | नई दिल्ली | 13 जनवरी 2025, 5:15 PM IST

Prayagraj Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं के आस्था की डुबकी लगाने का क्रम जारी हो गया है. आज पवित्र स्नान के पहले दिन संगम तट पर डुबकी लगाने वालों का आंकड़ा करोड़ तक पहुंच गया है. बताया जा रहा है कि सुबह से अब तक एक करोड़ लोगों ने संगम में स्नान कर लिया है.

प्रयागराज के दिव्य और भव्य महाकुंभ में पहले दिन के स्नान की ड्रोन फुटेज. (Photo: Prayagraj District Administration)

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेले का दिव्य और भव्य शुभारंभ हो गया है. आज से शुरू होकर 26 फरवरी तक चलने वाले महाकुंभ में इस बार 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु शामिल होने का अनुमान है. पहले दिन से ही तीर्थ राज प्रयाग में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटना शुरू हो गई है. वैसे तो कुंभ में सभी दिन भक्तों की भारी भीड़ लगने की संभावना है, लेकिन शाही स्नान वाले दिन ये भीड़ कई गुना ज्यादा तक बढ़ सकती है.

ये भी पढ़ें: महाकुंभ 2025 के 25 बड़े फैक्ट्स... जानिए कितने घाट, कितने अखाड़े, कितने श्रद्धालुओं के लिए इंतजाम?

महाकुंभ से जुड़े हर UPDATES के लिए आगे पढ़ें...

5:15 PM (10 महीने पहले)

महाकुंभ के पहले स्नान में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, डेढ़ करोड़ लोगों ने लगाई संगम में डुबकी

Posted by :- Nitin

पहले दिन से ही तीर्थ राज प्रयाग में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटना शुरू हो गई है. महाकुंभ के पहले दिन महास्नान के मौके पर सुबह से अब तक डेढ़ करोड़ लोग संगम में डुबकी लगा चुके हैं. सीएम योगी ने महाकुंभ के पहले स्नान को सकुशल संपन्न कराने में सहयोगी, मेला प्रशासन, यूपी पुलिस, नगर निगम और धार्मिक-सामाजिक संगठनों का धन्यवाद किया है. 

सीएम योगी ने एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा, मानवता के मंगल पर्व 'महाकुंभ 2025' में 'पौष पूर्णिमा' के शुभ अवसर पर संगम स्नान का सौभाग्य प्राप्त करने वाले सभी संतगणों, कल्पवासियों, श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन. प्रथम स्नान पर्व पर आज 1.50 करोड़ सनातन आस्थावानों ने अविरल-निर्मल त्रिवेणी में स्नान का पुण्य लाभ अर्जित किया.

सीएम ने ये भी कहा कि पहले स्नान पर्व को सकुशल संपन्न कराने में सहभागी महाकुम्भ मेला प्रशासन, प्रयागराज प्रशासन, यूपी पुलिस, नगर निगम प्रयागराज, स्वच्छाग्रहियों, गंगा सेवा दूतों, कुम्भ सहायकों, धार्मिक-सामाजिक संगठनों, विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों तथा मीडिया जगत के बंधुओं सहित महाकुम्भ से जुड़े केंद्र व प्रदेश सरकार के सभी विभागों को हृदय से साधुवाद! पुण्य फलें, महाकुंभ चलें.
 

4:49 PM (10 महीने पहले)

PM मोदी और CM योगी ने किए महाकुंभ में बेहतर इंतजाम: साध्वी भगवती 

Posted by :- Nitin

30 सालों से ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन में रह रही साध्वी भगवती सरस्वती ने महाकुंभ में चाक-चौबंद व्यवस्था के लिए यूपी के सीएम योगी का धन्यवाद किया है. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ संगम में पवित्र डुबकी लगाने का अवसर नहीं है, यह लोगों के लिए अपनी भक्ति में विश्वास में पवित्र डुबकी लगाने का अवसर है. यह भारतीय संस्कृति की ताकत और महानता है. यह न तो कोई रॉक संगीत है और न ही कोई खेल. यहां लोग अपनी श्रद्धा और विश्वास के लिए इतनी बड़ी तादाद में जमा हुए हैं?  पीएम मोदी और सीएम योगी ने यहां सरकार के सभी इंतजाम किए हैं.

बता दें कि भगवती सरस्वती मूल रूप से अमेरिका के लॉस एंजिल्स की रहने वाली हैं और उन्होंने  स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से स्नातक किया है.

2:30 PM (10 महीने पहले)

Kumbh Mela 2025: अब तक एक करोड़ लोगों ने लगाई डुबकी

Posted by :- akshay shrivastava

एडीजी प्रयागराज जोन भानु भास्कर ने बताया कि अब तक एक करोड़ लोग प्रयागराज में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. बता दें कि संगम तट पर पवित्र स्नान करने के लिए सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ लग रही है.

ये भी पढ़ें: आखिर क्या है नागा साधु की रहस्यमयी दुनिया का सच? जानें कब से शुरू हुई इनकी परंपरा
 

11:10 AM (10 महीने पहले)

Prayagraj Kumbh Mela 2025: 48 घंटे में 85 लाख लोग लगा चुके हैं डुबकी

Posted by :- akshay shrivastava

सूचना निदेशक शिशिर ने बताया शनिवार की सुबह तक संगम में स्नान करने के लिए 33 लाख श्रद्धालु आए. पिछले दो दिनों में 85 लाख से ज्यादा लोगों ने नदी में स्नान किया. इस साल महाकुंभ में 45 करोड़ से ज्यादा लोगों के शामिल होने की उम्मीद है, जिससे यह इतिहास में सबसे बड़ा समागम बन जाएगा. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Advertisement
10:53 AM (10 महीने पहले)

Maha Kumbh Mela 2025: महाकुंभ पहुंचे रूसी, स्पेनिश और अफ्रीकी श्रद्धालु

Posted by :- akshay shrivastava

महाकुंभ में शामिल होने के लिए दुनियाभर से लोग पहुंचे हैं. एक रूसी श्रद्धालु ने महाकुंभ की दिव्यता देखकर कहा कि मेरा भारत महान. हम पहली बार कुंभ मेले में आए हैं. यहां हमें असली भारत देखने को मिला है. इस पवित्र स्थान की ऊर्जा से मैं कांप रही हूं. मुझे भारत से प्यार है. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

 

9:46 AM (10 महीने पहले)

Kumbh Mela 2025: 60 लाख लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी

Posted by :- akshay shrivastava

उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि करीब 60 लाख लोग अब तक आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. इस बार यह आस्था और आधुनिकता का संगम है. हमने पारंपरिक पुलिस व्यवस्था से इतर तकनीक का अधिक से अधिक इस्तेमाल कर श्रद्धालुओं को बेहतर व्यवस्था दी है. आज पुष्प वर्षा भी होगी. सबकुछ सुचारू और निर्बाध चल रहा है. इस बार कुंभ भव्य, दिव्य, डिजिटल और सुरक्षित हो, इसके लिए सभी इंतजाम किए जा रहे हैं.

9:03 AM (10 महीने पहले)

Prayagraj Kumbh Mela 2025: स्वामी कैलाशानंद के आश्रम पहुंचीं स्टीव जॉब्स की पत्नी

Posted by :- akshay shrivastava

महाकुंभ में एप्पल के दिवंगत सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल जॉब्स भी पहुंचीं हैं. लॉरेन आध्यात्मिक गुरु स्वामी कैलाशानंद गिरि महाराज के आश्रम पहुंचीं हैं. लॉरेन के बारे में स्वामी कैलाशानंद गिरि ने बताया,'वह बहुत धार्मिक और आध्यात्मिक हैं. वह मुझे एक पिता और एक गुरु के रूप में सम्मान देती हैं. भारतीय परंपराओं को दुनिया स्वीकार कर रही है.'

 

8:50 AM (10 महीने पहले)

Maha Kumbh Mela 2025: शंकर महादेवन, कैलाश खेर देंगे प्रस्तुति

Posted by :- akshay shrivastava

प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर, शंकर महादेवन, कविता कृष्णमूर्ति सहित कई बड़े कलाकार महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में प्रस्तुति देंगे. संस्कृति मंत्रालय ने भारत की कला, संस्कृति और विरासत के संगम का जश्न मनाने के लिए कुंभ मेला क्षेत्र में एक जीवंत सांस्कृतिक स्थल - 'कलाग्राम' की स्थापना की है. मंत्रालय ने कहा 4 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में फैला यह स्थल भारत की समृद्ध सांस्कृतिक परंपराओं और उन्नत संगठनात्मक क्षमताओं का सामंजस्यपूर्ण मिश्रण दर्शाता है.

 

8:43 AM (10 महीने पहले)

Kumbh Mela 2025: पीएम मोदी ने महाकुंभ के शुभारंभ पर किया ट्वीट

Posted by :- akshay shrivastava

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकुंभ के शुभारंभ पर ट्वीट किया. उन्होंने कहा,'भारतीय मूल्यों और संस्कृति को संजोने वाले करोड़ों लोगों के लिए यह एक बहुत ही खास दिन है! महाकुंभ 2025 प्रयागराज में शुरू हो रहा है, जो आस्था, भक्ति और संस्कृति के पवित्र संगम में अनगिनत लोगों को एक साथ लाएगा. महाकुंभ भारत की शाश्वत आध्यात्मिक विरासत का प्रतीक है और आस्था और सद्भाव का जश्न मनाता है.'

 

Advertisement
8:26 AM (10 महीने पहले)

Maha Kumbh Festival 2025: हेलिकॉप्टर राइड से लें एरियल व्यू का आनंद

Posted by :- akshay shrivastava

महाकुंभ के दौरान पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए हेलिकॉप्टर राइड की व्यवस्था की गई है. इसका किराया 3,000 रुपये से घटाकर मात्र 1,296 रुपये प्रति व्यक्ति कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश पर्यटन और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी. यह 7-8 मिनट की हेलिकॉप्टर राइड आज से शुरू होगी, जिसमें पर्यटक प्रयागराज शहर के ऊपर से महाकुंभ मेले की भव्यता का हवाई नजारा ले सकेंगे. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

 

8:21 AM (10 महीने पहले)

Maha Kumbh Mela at Prayagraj: महाकुंभ को लेकर क्या है मान्यता

Posted by :- akshay shrivastava

मान्यता है कि कुंभ के मेले में स्नान करने से पापों से मुक्ति मिल जाती है. समुद्र के मंथन से निकले अमृत को पाने के लिए देवताओं और राक्षसों में 12 वर्षों तक युद्ध चला. इस युद्ध के दौरान कलश में से जिन स्थानों पर अमृत की बूंदें गिरीं वहां पर कुंभ मेला आयोजित किया जाता है. 12 वर्षों तक युद्ध चलने के कारण ही कुंभ हर 12 वर्ष में एक बार आता है. महाकुंभ के स्नान को शाही स्नान के नाम से जाना जाता है.

8:13 AM (10 महीने पहले)

शाही स्नान के मुहूर्त

Posted by :- akshay shrivastava

> ब्रह्म मुहूर्त- सुबह 05 बजकर 27 मिनट से सुबह 06 बजकर 21 मिनट रहेगा
प्रात: संध्या मुहूर्त- सुबह 5 बजकर 54 मिनट से सुबह 7 बजकर 15 मिनट
विजय मुहूर्त- दोपहर 2 बजकर 15 मिनट से लेकर 2 बजकर 57 मिनट
गोधूलि मुहूर्त- शाम 5 बजकर 42 से लेकर 6 बजकर 09 तक