अहमदाबाद से निकलने वाली जगन्‍नाथ रथ यात्रा की तैयारियां हुईं पूरी...

हर साल मानसून के मौसम में अहमदाबाद में भगवान जगन्‍नाथ की यात्रा निकाली जाती है और इस होने वाली 139वीं रथ की सारी तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं...

Advertisement
जगन्‍नाथ यात्रा, अहमदाबाद जगन्‍नाथ यात्रा, अहमदाबाद

वन्‍दना यादव / गोपी घांघर

  • अहमदाबाद,
  • 05 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 5:07 PM IST

अहमदाबाद में निकल ने वाली भगवान जगन्नाथ की 139वीं रथयात्रा की तैयारी अब खत्म हो चुकी है. एक ओर जहां भगवान की इस नगर यात्रा के लिए रथ सजाए जा रहे है तो वहीं भगवान के दर्शन करने आने वाले लोगों के लिए प्रसाद में खास तौर पर मालपुआ तैयार किए जा रहे हैं.

भक्‍तों को है बेसब्री से रथ यात्रा का इंतजार
भगवान जगन्नाथ के मंदिर में दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं को बुधवार का इंतजार है. इस दिन खास भगवान खुद मंदिर से निकलकर उन्हें दर्शन देने उनके घर जा रहा जा रहे हैं. इस के लिए मंदिर को खूबसूरती से सजाया गया है तो वहीं भगवान के साथ-साथ यात्रा करने वाले गजराज यानी हाथि‍यों को भी सुंदर तरीकों से सजाया जा रहा है.

Advertisement

400 साल पुराना है ये मंदिर
अहमदाबाद का भगवान जगन्नाथ मंदिर 400 साल से भी ज्‍यादा पुराना है. यहां के प्रमुख पुजारी की मानें तो अहमदाबाद की रथयात्रा अपने आप में काफी खास है क्‍योंकि ये सांप्रदायिक भावना का प्रतीक है. रथयात्रा शुरू होने से पहले भगवान को खास खिचड़ी का भोग लगाया जाता है और फिर इस भोग को भक्तों में बांट दिया जाता है.

सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम किए गए हैं
13 किमी लंबे रथयात्रा के रूट के लिए 14000 सुरक्षा कर्मी और 300 सीसीटीवी के साथ 5 ड्रोन भी सुरक्षा में रहेंगे. 139 वीं भगवान जगन्नाथ की इस रथयात्रा में सुरक्षा को लेकर पुलिस किसी भी तरह की कोताही नहीं बरत रही है. इस रथयात्रा में आईजी, डीआईजी लेवल के 6 अधिकारी रहेंगे, साथ ही 70 एसएसपी लेवल के पुलिस अधिकारी तैयार रहेंगे.

भगवान जगन्नाथ की उपासना की एक ऐसी विधि, जिससे श्री जगन्नाथ बहुत जल्दी प्रसन्न होंगे और आपको ढेर सारे मनचाहे वरदान देंगे. देखिए भगवान जगन्नाथ की पवित्र रथयात्रा का महत्व :

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement