दशहरा के अवसर पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने की शस्त्र पूजा

दशहरा के अवसर पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह से लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ खास पूजन करते दिखाई दिए.

Advertisement
फोटो: ANI Twitter फोटो: ANI Twitter

प्रज्ञा बाजपेयी

  • नई दिल्ली,
  • 19 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 11:52 AM IST

आज देशभर में दशहरा का पर्व मनाया जा रहा है. इस अवसर पर देश की जानी मानी हस्तियां भी दशहरा के पर्व को खास तरीके से मनाती दिखाईं दीं.

गृहमंत्री राजनाथ सिंह इस बार दशहरा का उत्सव बीकानेर के भारत-पाकिस्तान सीमा पर बीएसएफ जवानों के साथ मना रहे हैं. उन्होंने इस अवसर पर बीकानेर में स्थित सीमा सुरक्षाबल BSF के सेक्टर हेडक्वार्टर में शस्त्र पूजन किया.

Advertisement

गौरतलब है कि दशहरा का पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत है और भगवान राम द्वारा रावण वध के तौर पर मनाया जाता है. BJP और संघ से जुड़े कई नेता इस दिन विशेष पूजा करते हैं.

राजनाथ सिंह के अलावा दशहरा के मौके पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी गोरखपुर में स्थित श्री गोरखनाथ मन्दिर में विशेष पूजन करते दिखाई दिए. 

बता दें, महानवमी के पावन पर्व पर भी योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में पूरे विधि विधान के साथ कन्या पूजन किया था. उन्होंने पूजन के दौरान खुद कन्याओं के पैर धोए और कन्याओं को दान-दक्षिणा भी दी थी. कन्या पूजन की तस्वीरें उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की थीं.

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement