आज देशभर में दशहरा का पर्व मनाया जा रहा है. इस अवसर पर देश की जानी मानी हस्तियां भी दशहरा के पर्व को खास तरीके से मनाती दिखाईं दीं.
गृहमंत्री राजनाथ सिंह इस बार दशहरा का उत्सव बीकानेर के भारत-पाकिस्तान सीमा पर बीएसएफ जवानों के साथ मना रहे हैं. उन्होंने इस अवसर पर बीकानेर में स्थित सीमा सुरक्षाबल BSF के सेक्टर हेडक्वार्टर में शस्त्र पूजन किया.
गौरतलब है कि दशहरा का पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत है और भगवान राम द्वारा रावण वध के तौर पर मनाया जाता है. BJP और संघ से जुड़े कई नेता इस दिन विशेष पूजा करते हैं.
राजनाथ सिंह के अलावा दशहरा के मौके पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी गोरखपुर में स्थित श्री गोरखनाथ मन्दिर में विशेष पूजन करते दिखाई दिए.
बता दें, महानवमी के पावन पर्व पर भी योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में पूरे विधि विधान के साथ कन्या पूजन किया था. उन्होंने पूजन के दौरान खुद कन्याओं के पैर धोए और कन्याओं को दान-दक्षिणा भी दी थी. कन्या पूजन की तस्वीरें उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की थीं.
प्रज्ञा बाजपेयी