हरियाली अमावस्या: सूर्यास्त के बाद करें ये उपाय, दूर होंगे सारे कष्ट

अगर आप परेशान हैं और लाख कोश‍िशों के बावजूद आपकी परेशानियां आपका पीछा नहीं छोड़ रही हैं तो हरियाली आमवस्या यानी कि आज रात ये उपाय करें. सारे कष्ट दूर होंगे और मनोकानाएं पूरी होंगी...

Advertisement
हरियाली अमावस्या पर तुलसी की पूजा हरियाली अमावस्या पर तुलसी की पूजा

वंदना भारती

  • नई दिल्ली,
  • 23 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 2:32 PM IST

हरियाली अमावस्या का त्योहार सावन महीने की अमावस्या को मनाया जाता है. यह त्योहर सावन में प्रकृति पर आई बहार की खुशी में मनाया जाता है. हरियाली अमावस पर पीपल के वृक्ष की पूजा एवं फेरे किए जाते हैं तथा मालपूए का भोग बनाकर चढ़ाए जाने की परम्परा है. हरियाली अमावस्या पर वृक्षारोपण का अधिक महत्व है.

सावन शिवरात्रि: धरती पर क्‍यों रहते हैं शिव-पार्वती?

अगर आपने जीवन के कष्टों से परेशान हो गए हैं और अब उनसे निजात पाना चाहते हैं तो पंडित विनोद मिश्र के अनुसार हरियाली आमवस्या की शाम को किए गए कुछ उपाय आपको आपके कष्टों से निजात दिला सकते हैं और आपकी सारी मनोकामनाएं भी पूर्ण हो सकती हैं.

Advertisement

यहां दिए गए उपाय को रात में करें और मनचाहा फल पाएं...

1. सूर्यास्त के बाद खीर बनाकर भगवान शिव को भोग लगाकर गरीबों में बांट दें.

2. रात को घर के मुख्य द्वार पर दोनों तरफ दीपक प्रज्वलित करें.

सावन में शिवलिंग पर जल चढ़ाने का है खास महत्व, जानिये सही वजह...

3. शाम को 5 बजें के बाद हनुमान जी के समक्ष चमेली के तेल का दीपक जलाकर श्री राम के ध्यान मंत्र का जाप करें.

'ऊँ आपदामम हर्तारम दातारं सर्व सम्पदाम,

लोकाभिरामं श्री रामं भूयो नामाम्यहम!

श्री रामाय रामभद्राय रामचंद्राय वेधसे,

रघुनाथाय नाथाय सीताया पतये नम: !'

सुबह-सुबह आपके साथ हो ऐसा, तो समझ लें भाग्य बदलने वाला है

4. काले कुत्ते को सरसों का तेल लगाकर रोटी खिलाएं.

5. तुलसी के पास दीपक जलाएं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement